एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Election 2023: एमपी के 90 पोलिंग बूथों की महिलाकर्मियों के हाथ में होगी कमान, माइक्रो आर्ब्जवर भी रखेंगे नजर
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन काफी गंभीर है. चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से हो रही हैं. मतदान कराने के लिए करीब 6206 कर्मचारी को तैनात किया गया है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने है. इससे पहले एमपी के सीहोर जिले की चारों हाई प्रोफाइल सीटों पर जिला निर्वाचन सख्त एक्शन मैं है. सीहोर जिले में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि जिले की चारों विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1238 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें बुधनी में 363, आष्टा में 335, इछावर में 275 तथा सीहोर में 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि कुल 6206 कर्मचारी मतदान सम्पन्न कराएंगे. मतदान कराने वाले कर्मचारियों में 4719 पुरुष और 1487 महिला कर्मी हैं.
जिले में 90 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनका पूरी तरह संचालन महिला कर्मी करेंगी. इन पोलिंग बूथ में 661 महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन महिला कर्मियों को सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. बुधनी विधानसभा में महिला कर्मियों की तरफ से संचालित 20 मतदान केंद्रों में 162 महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है. इसी प्रकार आष्टा में महिला कर्मियों की तरफ से संचालित 25 मतदान केन्द्रों में 160 महिला कर्मियों, इछावर के 15 मतदान केन्द्रों में 60 महिला कर्मियों तथा सीहोर में 40 मतदान केन्द्रों में 279 महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
1487 महिला कर्मियों की लगाई ड्यूटी
जिले की चारो विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1487 महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बुधनी विधानसभा से 402, आष्टा से 366, इछावर से 184 तथा सीहोर से 535 महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 327 माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किए जाएंगे. इन्हें प्रशिक्षण दिया गया है बुधनी में 118, आष्टा में 74, इछावर में 23 और सीहोर में 139 माइक्रो आर्ब्जरवर नियुक्त किए गए है.
जिले में कुल 129 सेक्टर अधिकारी बनाए गए है.जिसमें बुधनी में 45 आष्टा में 36, इछावर में 25 तथा सीहोर 23 सेक्टर अधिकारी बनाए गए है. चारों विधानसभा के 1238 मतदान केन्द्रों में 17 वल्नरेबल और 307 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. बुधनी विधानसभा में 122, आष्टा में 61, इछावर में 62 तथा सीहोर में 62 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केन्द्रों के साथ ही 626 केंद्रों पर सीसीटीवी, वेबकॉस्टिंग तथा 200 केन्द्रों पर माइक्रो आर्ब्जवर की व्यवस्था और 90 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.
एफएसटी-एसएसटी कर रहे निगरानी
वहीं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एफएसटी, एसएसटी और वीएसटी दलों की तरफ से सघन जांच और निगरानी की जा रही है. जिले में कुल 16 एफएसटी, 26 एसएसटी, 4 वीवीटी और 8 वीएसटी दलों की तरफ से निगरानी की जा रही है. बुधनी विधानसभा में जांच के लिए 5 एफएसटी, 8 एसएसटी, एक वीवीटी तथा दो वीएसटी दलों की तरफ से निगरानी की जा रही है. इसी प्रकार आष्टा में 4 एफएसटी, 7 एसएसटी, एक वीवीटी और दो वीएसटी दलों की तरफ से निगरानी की जा रही है. इछावर में 3 एफएसटी, 5 एसएसटी, एक वीवीटी और दो वीएसटी दलों की तरफ से निगरानी की जा रही है. सीहोर में 4 एफएसटी, 6 एसएसटी, एक वीवीटी और दो वीएसटी दलों की तरफ से निगरानी की जा रही है.
शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 4067 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. केंद्रीय रिजर्व बल की 10 कंपनी, एसएफ की दो कंपनी, 1150 होमगार्ड जवान, 600 पुलिस बल, 172 वनरक्षक, 850 कोटवार, 65 एनसीसी छात्रों औरऔद्योगिक सुरक्षा कंपनियों के 150 जवानों को तैनात किया गया हैं. सीहोर जिले में कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाता हैं. जिनमें से 5 लाख 14 हजार 865 पुरुष मतदाता, 4 लाख 83 हजार 76 महिला मतदाता और 18 अन्य मतदाता हैं. जिले में जेंडर रेशों 938 है तथा ईपी रेशों 63.34 हैं.
बुधनी विधानसभा में कितनी है मतदाताओं की संख्या
बुधनी विधानसभा में कुल 274219 मतदाता हैं, जिनमें 141883 पुरुष मतदाता, 132329 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार जेंडर रेशों 933, ईपी रेशों 64.42, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4556, और 18 से 19 वर्ष के 11669 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3733 मतदाता हैं. आष्टा विधानसभा में कुल 277070 मतदाता हैं, जिनमें 143156 पुरुष मतदाता, 133912 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार जेंडर रेशों 935, ईपी रेशों 6308, पीडब्ल्यूडी मतदाता 5071 तथा 18 से 19 वर्ष के 13864 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 5182 मतदाता हैं. इछावर विधानसभा में कुल 225144 मतदाता हैं, जिनमें 117071 पुरुष मतदाता, 108071 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार जेंडर रेशों 923, ईपी रेशों 63.20, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2009, एवं 18 से 19 वर्ष के 11332 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3873 मतदाता हैं.
सीहोर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
सीहोर विधानसभा में कुल 221526 मतदाता हैं, जिनमें 112755 पुरुष मतदाता, 108764 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार जेंडर रेशों 965, ईपी रेशों 62.49, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4630 और 18 से 19 वर्ष के 10430 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3088 मतदाता हैं. जिले की चारों विधानसभाओं के कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 47295, 20-29 वर्ष के 271599, 80 वर्ष से अधिक के 15876 मतदाता हैं. बुधनी विधानसभा के कुल 274219 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11669, 20-29 वर्ष के 73279, 80 वर्ष से अधिक के 3733 मतदाता हैं इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के कुल 277070 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 13864, 20-29 वर्ष के 74844, 80 वर्ष से अधिक के 5182 मतदाता हैं. इछावर विधानसभा के कुल 225144 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 11332, 20-29 वर्ष के 63138, 80 वर्ष से अधिक के 3873 मतदाता हैं. सीहोर विधानसभा के कुल 221526 मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 10430, 20-29 वर्ष के 60338, 80 वर्ष से अधिक के 3088 मतदाता हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion