MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में आज करीब पचास सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की पिछली बैठक में करीब सौ सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगी थी. सीईसी की बैठक में खरगे, राहुल गांधी, कमलनाथ आदि नेता शामिल हुए हैं.


दरअसल, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं सभी पांच राज्यों की वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि, कांग्रेस (Congress) ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश (MP Election 2023) और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति में भैसले लिए जाएंगे.


बैठक पर टिकीं सभी की निगाहें


गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 136 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. अभी भी 94 नाम पर विचार चल रहा है. वहीं कांग्रेस की अभी एक भी सूची नहीं आई है. पार्टी के सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस अभी वेट एंड वॉच का गेम खेल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में चुनाव होने हैं. चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की सूची जारी नहीं की है. इसलिए इस चुनाव समिति की बैठक पर सभी की निगाहें टिक गई हैं.


वहीं इस बात की भी आशंका है कि राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के बाद विभिन्न दलों में विरोध के स्वर भी उठ सकते हैं. इसीलिए कांग्रेस फूंक-फूंक कर पैर रख रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार बचाए रखने और मध्य प्रदेश में दोबारा सत्ता पर क़ाबिज़ होने की कवायद में पार्टी कोई कसर बाक़ी नहीं चाहती.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ‘शिवराज सरकार की वजह से बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी’ कमलनाथ का सीएम पर हमला