MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार प्रत्याशियों की तीन से चार सूची जारी कर सकती है. पहली सूची जारी होने के बाद अब 5 सितंबर तक दूसरी सूची जारी होने की पूरी संभावना है. इस दूसरी सूची में भी 60 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम शामिल हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है. पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया गया है. अब दूसरी सूची में 60 से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.


शिवराज सरकार के मंत्री ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि 5 सितंबर तक दूसरी सूची जारी की जा सकती है. खास तौर पर इस सूची में ऐसी विधानसभा सीटों के नाम शामिल है जहां पर कांग्रेस के विधायक काबिज है. भारतीय जनता पार्टी सूची सोची समझी रणनीति के तहत अलग-अलग सूची जारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी के प्रत्याशियों की तीन से चार सूची जारी होगी. 


प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से लाभ और हानि


सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी एक सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतर रही है. जहां पर कांग्रेस का कब्जा है. इन सीटों पर प्रत्याशियों की समय से पहले घोषणा होने से उम्मीदवारों को अपने प्रचार प्रसार का अधिक वक्त मिल जाएगा. इसके अलावा आसपास की विधानसभा के नेता भी उसे प्रत्याशी की अभी मदद में जुड़ जाएंगे. सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद कमजोर सीटों पर ध्यान आकर्षित नहीं होता है. दूसरी तरफ जल्दी प्रत्याशी उतार देने की वजह से विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे हैं. 39 में से 16 विधानसभा सीटों पर विद्रोह के स्वर सामने आ चुके हैं. 


भोपाल नहीं दिल्ली से हो रहे हैं उम्मीदवार तय


बीजेपी इस बार पूरी ताकत के साथ कांग्रेस के सामने चुनाव लड़ने जा रही है. यही वजह है कि इस बार भोपाल के साथ-साथ उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में भी मंथन हो रहा है. केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी के चलते चुनावी रणनीति के तहत प्रत्याशियों को मैदान में उतर जा रहा है. यह पूरी चुनावी रणनीति संगठन तय करता है. बीजेपी आने वाले समय में भी उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है, लेकिन अभी समय नहीं बताया जा सकता है. प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इस तारीख तक आ सकती है BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन विधानसभा सीटों का हो सकता है नाम