MP Elections: चुनावी साल में किसानों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसान न्याय योजना निकाली जाएगी, जिसमें मुफ्त बिजली से लेकर कर्जा माफी जैसी योजनाओं को अमल में लाया जाएगा. इस मुद्दे पर बीजेपी हमलावर हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है.
बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में किसानों के लिए पांच बड़ी घोषणाएं की. इन सभी घोषणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमले शुरू कर दिए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है. इसके अलावा बिजली को लेकर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. कमलनाथ द्वारा बताई गई योजनाओं को लेकर गृहमंत्री ने क्या तर्क दिया देखिए.
- 5 हॉर्स पावर का बिजली बिल माफ- कांग्रेस की किसानों का आकर्षित करने वाली इस घोषणा पर ग्रृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पहले ही किसानों को 92 से 93 परसेंट तक की सब्सिडी दे रही है. किसानों को ₹100 में महज ₹8 ही बिल भरना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस केवल श्रेय लेने का काम कर रही है.
- कोरोना काल का बिजली का बकाया बिल माफ- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सरकार ने समाधान योजना के जरिए किसानों और आम लोगों के बिजली के बिल की समस्या को लेकर समाधान किया है. मुख्यमंत्री खुद इस बात को बोल चुके हैं कि जिन का बिल अधिक है, उसे समाधान योजना के जरिए छोटा किया जाएगा. इस तरह दूसरी योजनाओं को लेकर भी बीजेपी ने निशाना साधा.
- किसानों का कर्जा माफ- कमलनाथ की घोषणा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले भी सरकार किसानों के साथ धोखा कर चुकी है. कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिनों में कर्जा माफी की बात कही गई थी मगर मध्य प्रदेश के किसान कर्ज के बोझ तले दब गए. शिवराज सरकार ने किसानों के कर्ज का ब्याज भर कर उन्हें डिफाल्टर के कलंक से मुक्ति दिलाई है.
- 12 घंटे बिजली का वादा- कमलनाथ में 12 घंटे बिजली का वादा किया है. इस पर गृहमंत्री का कहना है कि अभी भी 12 घंटे बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 2003 की सरकार में 4 घंटे बिजली आती थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले आती नहीं थी और अब जाति नहीं है.
- किसानों के मुकदमे वापस- बीजेपी ने किसानों के हर मुद्दे पर अपना पक्ष रख दिया है लेकिन अभी किसानों के मुकदमे को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए वादे पर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. यह भी हो सकता है कि इस पर भी बीजेपी इस पर भी निशाना साध दें.