MP Election 2023 News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितंबर ( शनिवार) को सीहोर की बुदनी विधानसभा के दौरे पर रहें. बुदनी सीएम शिवराज सिंह की स्वयं की विधानसभा है. उन्होंने भैरुंदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 312 करोड़ रुपए की सौगात दी. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सामाजिक क्रांति हूं और लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के दिनरात काम कर रहा हूं. मैं सरकार नही परिवार चला रहा हूं, जैसे सब लोग अपने परिवार की चिंता करते है, वैसे ही मैं अपने प्रदेश रूपी परिवार की चिंता करते हुए सुख सुविधाए देने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं.


अब अविवाहित भी होंगी लाडली बहनें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस की गई 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना से लाभान्वित करने की बात को दोहराते हुए कहा कि लाडली बहना योजना से बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि मैंने बहनों को पैसे ही नहींए सम्मान भी दिलवाया है. लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से अब बहने अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है. लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है. हर लाडली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी. 


साइकिल खरीदने 4500 रुपए
सीएम  ने कहा कि छठवीं और नवमीं कक्षा के दूसरे गांव स्कूल पढऩे जाने वाले बच्चो को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रूपए की राशि दी गई है, ताकि उन्हें स्कूल जाने में कोई परेशानी न हो. कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25000 रूपए दिए गए हैं. इसके साथ ही जो बच्चे 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में टॉप आए है, उनमें बेटा और बेटी को स्कूटी दी गई है. इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और वे अच्छे प्रतिशत के साथ पास होकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र.छात्राओं की आईआईटी, मेडिकल और दूसरी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार द्वारा भरी जाएगी.
 
312 करोड़ निर्माण कार्यों की सौगात
सीएम ने कहा कि 190 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेस.2 का भूमिपूजन किया है. इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद 26 गांवों की 13 हजार 457 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी. इस परियोजना में नर्मदा नदी से पम्प हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशेराइज्ड पाइप प्रणाली और स्काडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि 77 करोड़ 59 लाख की लागत से बनी नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय कार्य का भी आज शुभारम्भ किया गया है, इससे अब 44 ग्रामों के 6374 घरेलू नल कनेक्शनों के द्वारा लगभग 39.608 लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है.ग्राम मण्डी में 11 करोड़ 92 लाख की लागत से ग्राम टिगाली त्रिवेणी संगम में घाट, रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड़ निर्माण कार्य को मंजूरी दी.


उन्होंने आगे कहा कि 11 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से सातदेव घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, चार करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से मण्डी में घाट एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से खडगांव बेराज, 2 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से सोयत बैराज, 2 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से रेमलबाबा बेराज, 2 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से आगरा 2 बेराजए दो करोड़ 9 लाख 60 हजार रूपए की लागत से सीलकंठ मेन रोड से मुक्तिधाम तक मार्ग निर्माण तथा 2 करोड़ 06 लाख रूपए की लागत से सतराना बेराज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है. इन सभी निर्माण एवं विकास कार्यों के पूर्ण होने से आमजन को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने एक करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से नीलकंठ में घाट निर्माण कार्य तथा 81 लाख रूपए की लागत से मण्डी में घाट निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया.


ये भी पढ़ें: MP Politics: सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, बोले-'जब सनातन का अपमान होता है तो आप...'