MP ABP Cvoter Opinion Poll 2023: मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों के लिए चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इस बीच चुनाव से पहले कई तरह के सर्वे सामने आ रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने सी- वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया था. इस सर्वे में जनता ने हैरान करने वाला जवाब दिया है.
ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश की जनता से सवाल किया गया था कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता किस सत्ता में देखना चाहती है. वहीं इसको लेकर जनता की तरफ से जो जवाब आया है वो हैरत में डालने वाला है. सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस को 113-125 सीटें, बीजेपी को 104-116, बसपा को 0-2 जबकि अन्य के खाते में 0-3 सीटें आ सकती हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 45 फीसदी, बीएसपी 2 फीसदी के साथ अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट आता दिख रहा है.
मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल
कुल सीट- 230
कांग्रेस-113-125
बीजेपी-104-116
बीएसपी-0-2
अन्य-0-3
मध्य प्रदेश में वोट शेयर
कुल सीट- 230
कांग्रेस-45%
बीजेपी-45%
बीएसपी-2%
अन्य-8%
बता दें कि आज चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे एक सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें