MP Opinion Poll: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में BJP को बड़े नुकसान का अनुमान! ओपिनियन पोल कर देगा हैरान
ABP C VOter Opinion Poll 2023: एबीपी- सी वोटर के अपोनियिन पोल में सामने आया है कि चंबल की 34 सीटों पर कांग्रेस को 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में 39 प्रतिशत वोट आते दिख रहे हैं.
![MP Opinion Poll: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में BJP को बड़े नुकसान का अनुमान! ओपिनियन पोल कर देगा हैरान MP Election Opinion Poll 2023 Jyotiraditya Scindia Chambal Region BJP Congress Vote Share in ABP C Voter Survey MP Opinion Poll: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में BJP को बड़े नुकसान का अनुमान! ओपिनियन पोल कर देगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/a7db78f987b073b3ba293bbce3a326871696910326180584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyotiraditya Scindia Impact on BJP in MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और इसी के साथ सियासी चहल-पहल भी अपने चरम पर है. प्रदेश में बीजेपी ने चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है और इसी के साथ 57 और उम्मीदवारों के नाम का एलान हो गया है. इसी बीच एबीपी सी वोटर का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. इसमें साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल के हिसाब से ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर के गढ़ चंबल में बीजेपी शिकस्त का सामना करती दिख रही है. सर्वे में लगाए गए अनुमान के मुताबिक, चंबल की 34 सीटों में से बीजेपी के हाथ केवल 4 से 8 सीटें आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 26 से 30 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसके अलावा, बीएसपी के पास एक और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.
चंबल की 34 सीटों पर वोट शेयरिंग
बात वोट शेयरिंग की करें तो एबीपी- सी वोटर के अपोनियिन पोल में सामने आया है कि चंबल की 34 सीटों पर कांग्रेस को 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में 39 प्रतिशत वोट आते दिख रहे हैं. इसके अलावा बसपा को चार और अन्य दलों को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गढ़ माना जाता है चंबल. ऐसे में यहां से बीजेपी को इतने बड़े नुकसान का अनुमान पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. सर्वे में पाया गया है कि साल 2018 के मुकाबले इस बार कांग्रेस यहां बढ़त बना सकती है. ऐसे में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के लिए कुछ बड़ा कर पाने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से कांग्रेस पर खासा असर पड़ता भी नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP की चौथी कैंडिडेट लिस्ट पर कमलनाथ ने जताई चिंता! बोले- 'फिर इनका नंबर कब आएगा?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)