MP Election 2023: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में अगले साल से घर-घर में स्वच्छ प्राकृतिक कुकिंग गैस की सप्लाई गेल इंडिया द्वारा की जाएगी. 1103 करोड़ रुपये लागत की नागपुर-जबलपुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास जबलपुर में आज गुरुवार (5 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जबलपुर प्रवास के दौरान गुरुवार को गेल इंडिया की दो परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. 


पीएम मोदी 1103 करोड़ रुपये की नागपुर-जबलपुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 1,765 करोड़ रुपये की विजयपुर-औरैया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे. गेल इंडिया के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि, महारत्न कंपनी गेल इंडिया द्वारा शुरू की गई दोनों परियोजनाएं राष्ट्रीय गैस ग्रिड का हिस्सा हैं, जो पूरे देश में ईंधन और फीड स्टॉक के रूप में प्राकृतिक गैस की पहुंच और उपयोग को बढ़ाने के लिए विकसित की जा रही है. 1,103 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही है.


तीन जिलों के 144 गांवों से होकर गुजरेगी पाइपलाइन


गैस पाइपलाइन महाराष्ट्र के नागपुर से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी और जबलपुर जिले से होकर निकल रही है. अक्टूबर 2024 तक जबलपुर जिले के घर-घर में पाइप लाइन के जरिये घरेलू गैस मिलना प्रारंभ हो जाएगी. कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि, कंपनी द्वारा लगभग 26 लाख पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा 550 से अधिक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में इस पाइपलाइन की लंबाई 256 किमी है, जो इन तीन जिलों के 144 गांवों से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी इस दौरान 12 हजार 600 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी का जबलपुर आगमन आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा और उनकी वापसी 5 बजकर 15 मिनट पर होगी. 




यह भी पढ़ें: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन के चुनावी मैदान में उतरने की कर रहे तैयारी? BJP ने दिया ये जवाब