MP Elections 2023: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बेटे के रिश्वतखोरी के कथित वायरल वीडियो के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर कड़ा प्रहार किया है. राहुल गांधी ने गुरुवार (9 नवंबर) को जबलपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें करोड़ों-अरबों की डील हो रही है, लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स किसी ने भी कार्रवाई नहीं की. पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने क्यों चुप्पी साध रखी है? क्या ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स सिर्फ कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए बने हैं.


दरअसल, जबलपुर की तीन विधानसभा सीटों पर तकरीबन पांच किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि मोदी चुनाव जीतने के लिए खुद को ओबीसी बताते रहते हैं, लेकिन जब पिछड़ों के अधिकार की बात होती है, तो वह साफ मुकर जाते हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना करने के वादे को दोहराया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैंने चार हजार से ज्यादा किमी पैदल चलकर देश को जोड़ने की कोशिश की. आपने साथ दिया, कोशिश काफी हद तक कामयाब भी हुई. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान तो खुल गई, लेकिन अब तक दलित, आदिवासी, पिछड़ों को हक नहीं मिला. 


'पिछड़ों की बात पर पीएम मोदी मुकर जाते हैं'
उन्होंने आगे कि जब-जब पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों के हक और इंसाफ की बात आती है, तो मोदी हो या शिवराज दोनों खामोश हो जाते हैं. मेरी अगली लड़ाई कमजोर वर्ग को हक दिलाने की होगी और इसकी शुरुआत इसी प्रदेश से होगी. जबलपुर के कांचघर चौक पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जीएसटी से किसको फायदा मिला, आप तय कर लें. आप बिजली का बटन ऑन करते हैं, तो महंगी बिजली बेचने वाले अडानी की जेब में पैसा पहुंच जाता है.


उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि, जब पिछड़ों के अधिकार की बात होती है, तो वह साफ मुकर जाते हैं. इसके पहले जबलपुर में राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत रोड शो के जरिए की. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के त्रिपुरी चौक से रोड शो शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुई. 


पांच किलोमीटर का लंबा रोड शो किया
वहीं लगभग पांच किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकारते नजर आए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बाद राहुल गांधी पूर्व विधानसभा और उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र भी पहुंचे. पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट ने कहा कि राहुल गांधी का रोड शो ऐतिहासिक रहा है. 2018 में भी राहुल गांधी के नर्मदा पूजन और रोड शो के बाद महाकौशल इलाके में कांग्रेस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. कांग्रेस अपने इस प्रदर्शन को 2023 के चुनाव में दोहराएगी. तरुण भनोट ने दावा किया कि राहुल गांधी का यह रोड शो कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा.





MP Election 2023: 'शिवराज सिंह कितना ही झूठ बोल लें लेकिन 27 लाख किसान...', छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ