MP Election Result 2023: नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव जीते, सामने आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कमल खिल गया है. जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल ने बीजेपी की जीत पर रिएक्शन दिया है.
Madhya Pradesh Election Result 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी नतीजे सामने आ गये हैं. बीजेपी तीन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत की खुशी का लहर है. देशभर के बीजेपी कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे के मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं. बीजेपी को मिली बंपर बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी रिएक्शन आ गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत पीएम मोदी के लोकप्रियता की है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपना रिएक्शन देते हुआ कहा, "छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली जीत के लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पीएम मोदी के लोकप्रियता की है. यह जीत मध्य प्रदेश में विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को मिला समर्थन है." उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश सहित दो अन्य राज्यों में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने बीजेपी के जीत को पूरा श्रेय पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया.
नरेंद्र सिंह तोमर का जानें रिएक्शन
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की जीत पर बात करते हुए कहा कि जो ऐतिहासिक विजय प्रप्त हुई है उसके लिए मैं जनता जनार्दन को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह जीत मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों को मिला हुआ समर्थन है. बीजेपी को ऐतिहासिक समर्थन जनता ने दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में नई सरकार जनता के अपेक्षा के अनुरूप काम करे और मध्य प्रदेश में विकास कार्य करे.
क्या बोले प्रहलाद सिंह पटेल?
तो वहीं केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद सिंह पटेल ने भी बीजेपी की जीत पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है. मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं." दरअसल उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि 2003 का दृश्य 2023 में दिख रहा है और वो अब परिणाम के रूप में दिख रहा है. उन्होंने आगे पीएम मोदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत में पीएम मोदी के नाम का मैजिक है. उन्होंने कहा कि कार्य प्रणाली की वजह से बीजेपी मध्य प्रदेश में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि हम यहीं नहीं रुकेंगे आगे लोकसभा 2024 का चुनाव है. हम इसके लिए काम पर फिर से लगेंगे और 2024 में ऐतिहासिक विजय हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election Result Live: रुझानों में बीजेपी की बंपर बढ़त पर CM शिवराज का पहला रिएक्शन, बोले- 'लाडली बहन योजना ने...'