MP Assembly Election Result 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना की जा रही है. वहीं सुबह से शुरू हुई मतगणना के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर रही बीजेपी अब तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ आगे चल रही है.  रुझानों के मुताबिक तीनों ही राज्यों में बीजेपी एकतरफा बहुमत में सरकार बनाती नजर आ रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर में विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. 


दरअसल चार राज्यों में मतगणना जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल के बाहर बाहर शहरी हाईवे पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव शुरू हो गया. पथराव से पुलिस कर्मी भी अपने आपको बचाने में लगे रहे. पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख हल्का बल प्रयोग और आशु गैस के गोले भी छोड़े.


शाजापुर में बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावद ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हुकुम सिंह कराड़ा को केवल 7 मतों से पराजित किया. कांग्रेस ने रीकाउंटिंग की भी मांग की और उसके बाद रिकाउंटिंग शुरू हुई. बीजेपी समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू की और उसके बाद पथराव शुरू हुआ. पथराव किसने किया अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.



बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प


बता दें कि मध्य प्रदेश के साथ ही तीन और राज्यों में मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश के शाजापुर विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव देखने को मिला. जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर माहौल का शांत किया. मध्य प्रदेश के  शाजापुर मतगणना केंद्र के पास बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर ASP एसपी बघेल ने कहा, "मतगणना जारी है, मतगणना के दौरान किसी प्रकार की बाधा नहीं आई. बीजेपी और कांग्रेस समर्थक सड़क पर खड़े थे और जीत-हार को लेकर बहस हुई, पुलिस मौके पर पहुंची. अभी स्थिति सामान्य है." 


ये भी पढ़ें: MP Election Results: हिन्दुत्व कार्ड से लेकर सोशल इंजीनियरिंग तक, मध्यप्रदेश में बीजेपी के जीत की 5 बड़ी वजहें!