Jyotiraditya Scindia Reaction on MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. इसी के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा. बहुमत नहीं भारी बहुमत से हमलोग सरकार बना रहे है.' जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे दिख रही है. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे हैं.


केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, '...सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है. जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.'


मैंने पहले ही कहा था अंतिम नतीजों का इंतजार करें- सिंधिया
मैंने कई कहानियां सुनीं कि लोग लड्डू बनाए जा रहे हैं, कांग्रेस शाबाशी के बैनर औऱ पोस्टर लगवा रहे थे. मैंने पहले ही कहा था कि नतीजों का इंतजार करना चाहिए. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहेगा. इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं. पूरे मध्य प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं. मेरा सबसे आग्रह है कि अभी रुझान आए हैं, अंतिम नतीजों का इंतजार करें. मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी की सरकार बहुमत से ही नहीं, बल्कि पूर्ण बहुमत से बनेगी. 


एमपी की जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार?
डबल इंजन की सरकार, प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाएं, सभी के आधार पर हमें जनता का साथ मिला. जनता ने व्यक्तिगत और हृदय का संबंध बीजेपी से बनाया.


'दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत'- सिंधिया
हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोल रहे थे. दिग्विजय सिंह ने उन्हें गद्दार करार दिया था. इस पर अब सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का वो स्वागत करते हैं और उन्हें अपने दिल की गहराइयों से शुभकामना देते हैं.


यह भी पढ़ें: MP के रुझानों पर गदगद शिवराज सिंह चौहान, लगाए भारत माता की जय के नारे, किया पूर्ण बहुमत का दावा