(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election Result 2023: एमपी की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9 हजार से ज्यादा वोटों से हारे
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी ने राज्य में बंपर जीत दर्ज की है.
Madhya Pradesh Election Result: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना किया गया. जिसमें बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत का डंका बजा दिया. बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीत का परचम लहरा दिया है. पार्टी ने इन प्रदेशों में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त थे. ऐसे में बीजेपी ने बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों को उतारा था. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी के कई दिग्गज नेता मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव थे. पार्टी ने कई कद्दावर नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा था. जैसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल शामिल हैं. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज यानी तीन दिसंबर को मतगणना किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से 9,723 वोटों से चुनाव हार गए हैं. आदिवासी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला की निवास सीट से चुनाव लड़ रहे थे. कांग्रेस ने यहां से चैन सिंह वरकड़े को उतारा था.
बीजेपी के दिग्गज नेता को यहां मिली शिकस्त
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों का परिणाम सामने आ गये हैं. एमपी में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने भले ही जीत दर्ज कर ली हो लेकिन प्रदेश में बीजेपी के तीन दिग्गज केंद्रीय मंत्री इस चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाए. वहीं बीजेपी निवास विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह वरकड़े ने बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को 9,723 वोटों से शिकस्त दे दी है.
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: एमपी में अपनी सीट नहीं बचा पाए ये दिग्गज नेता, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल