MP Election Result 2023: एमपी में BJP की जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की CM शिवराज की तारीफ, बोले- 'उनका ही जादू है'
MP Election Result 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह जनता को भरोसा दिलाते हैं कि बीजेपी के प्रति जो आशा और अभिलाषा जनता ने दिखाई है, उस पर खरे उतरेंगे.
![MP Election Result 2023: एमपी में BJP की जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की CM शिवराज की तारीफ, बोले- 'उनका ही जादू है' MP Election Result 2023 Jyotiraditya Scindia Praises Shivraj Singh Chouhan for BJP Win Against Congress MP Election Result 2023: एमपी में BJP की जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की CM शिवराज की तारीफ, बोले- 'उनका ही जादू है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/68a7d67ca8e3fdd3081b793ef8547e2f1701588561627584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jyotiraditya Scindia on MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रुझानों से साफ है कि बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'यह बीजेपी की डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के नेतृत्व, अमित शाह-जेपी नड्डा के संकल्प और मध्य प्रदेश में प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और सीएम शिवराज सिंह चौहान के जनता के प्रति समर्पण का जादू है.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जनता और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति संकल्पता ने बीजेपी को जीत की ओर बढ़ाया है. उन्होंने आगे कहा कि वह मध्य प्रदेश की जनता को धन्यवाद प्रकट करना चाहते हैं, जो उन्होंने लगातार पांचवीं बार अपना मत भारतीय जनता पार्टी को दिया है. उन्होंने कहा कि हम जनता को पूर्ण विश्वास देते हैं कि उनका आशा और अभिलाषा पर हम संयुक्त रूप से खरे उतरेंगे.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को बंपर जीत के आसार
जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर एक बजे तक के रुझान में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में बीजेपी ने 162 पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर है. इसके अलावा, अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए ये खुशी की खबर है.
इतना ही नहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी का था कि बीजेपी की सरकार सेवा और सुशासन की है. इसलिए मध्य प्रदेश की जनता ने पार्टी को पूरा आशीर्वाद दिया है. ऐसे में उन्होंने पहले ही विश्वास जताया था कि बीजेपी इस बार भी केवल बहुमत से नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)