MP Election Result 2023: 'पीएम मोदी नहीं राहुल गांधी हैं बड़ी पनौती', लगातार 8वीं बार जीते शिवराज के मंत्री विजय शाह का तंज
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के हरसूद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने लगातार आठवीं बार जीत का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा है.
![MP Election Result 2023: 'पीएम मोदी नहीं राहुल गांधी हैं बड़ी पनौती', लगातार 8वीं बार जीते शिवराज के मंत्री विजय शाह का तंज MP Election Result 2023 Live PM Modi mp Forest Minister Vijay Shah targets Rahul Gandhi on Congress defeat ann MP Election Result 2023: 'पीएम मोदी नहीं राहुल गांधी हैं बड़ी पनौती', लगातार 8वीं बार जीते शिवराज के मंत्री विजय शाह का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/96875b2020b7476f39f6cc5b378821851701606428657340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की बंपर जीत देखने को मिल रही है, तो वहीं इस चुनाव में मिली जीत के बाद हरसूद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने लगातार आठवीं बार जीत का रिकॉर्ड बना लिया है. शाह ने कहा कि लगातार 40 साल तक जीतते आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्हें पनौती बताया. उन्होंने कहा कि वह जहां जाते हैं वहां निपटा के ही आते हैं.
खंडवा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी का कमल खिला है लेकिन जिले की हरसूद विधानसभा में तो लगातार आठवीं बार कमल खिलते हुए बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह विजयी हुए हैं. अपनी इस जीत को लेकर और लगातार चालीस सालों से जीतने को लेकर जब विजय शाह से चर्चा की गयी तो उन्होंने भी खुलकर मीडिया से बात की.
हरसूद विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी विजय शाह से उनकी लगातार आठवीं बार जीत को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आठ बार का मतलब 40 साल होने जा रहे हैं. किसी के जीवन में 40 साल तक जन प्रतिनिधि रहना बहुत सम्मान है, और सौभाग्य का विषय है. मैं हरसूद की जनता का ऋणी हूं, जो उन्होंने मुझे आठवीं बार जो मैं कभी सोच भी नहीं सकता था और यह लगातार हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में मैं अकेला आदिवासी नेता हूं जो आठवीं बार जीत के जा रहा हूं.
जीत के बाद क्या मिलेगा मंत्री पद
लगातार आठवी बार मिली जीत के बाद मंत्री पद मिलने को लेकर विजय शाह ने कहा की पद के लिए हम लोग राजनीति नहीं करते. हम जनता की सेवा के लिए राजनीति करते हैं. पद क्या देना है नहीं देना, यह तो केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. लेकिन जनता के प्रति हमारा जो लगातार स्नेह है, प्रेम है. और जनता के प्रति हमारा जो कमिटमेंट है, हमारे मुख्यमंत्री हमारे प्रधानमंत्री और हम सब उसके लिए काम करेंगे. प्रजातंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं होता है. यह जीत हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री और हमारी पार्टी की रीति नीति और हमारे प्रधानमंत्री की जीत है.
अपने विधानसभा क्षेत्र में मिली लगातार आठवीं बार की जीत के बाद विजय शाह ने इसके लिए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और भारतीय जनता पार्टी के कर्म आज तक जो हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश हो, छत्तीसगढ़ हो, जनता ने भाजपा को स्वीकार किया है और ऐतिहासिक मतों से मेरे जैसे कार्यकर्ता को भी जिताया है, हम जितना शुक्रिया अदा करें शब्द कम है.
राहुल से बड़ा कोई पनौती नहीं
खुद को मिली लगातार आठवीं जीत के बीच विजय शाह ने कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए इसका जिम्मेदार राहुल गांधी को बताया है. उन्होंने कहा ''राहुल गांधी तो खुद ही पनौती हैं, जो दूसरों को पनौती कहते थे उससे बड़ा कोई पनौती नहीं है, जहां जाते हैं निपटा के आते हैं. वो मोदी जी को पनौती कहते थे. आज सबसे बड़ा पनौती राहुल गांधी हैं.''
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)