MP Election Result 2023 Highlights: बीजेपी ने किया बहुमत के आंकड़े को पार, चुनाव हार गए शिवराज कैबिनेट के ये 12 मंत्री

Madhya Pradesh Election Result 2023 Highlights: एमपी में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. यहां सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत है, जबकि बीजेपी यहां बंपर वोटों से जीत चुकी है.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Dec 2023 10:45 PM
MP Election Result 2023: विधानसभा चुनाव में हार गए शिवराज कैबिनेट के ये 12 मंत्री

एमपी चुनाव 2023 ये 12 मंत्री चुनाव हारे


1 - दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा
2 - हरदा से कमल पटेल
3 - बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
4 - बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
5 - अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
6 - बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
7 - बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
8 - ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
9 - अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
10 - पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
11 - पोहरी से सुरेश धाकड़
12 - खरगापुर से राहुल सिंह लोधी

MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में एक नजर कुछ विजेता उम्मीरवारों पर डालें

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों में बीजेपी को 164 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस को 65 पर बढ़त मिली है.


राज्य में कुछ विजेताओं के सूची इस प्रकार है.


बड़वानी जिले के सेंधवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोंटू सोलंकी 1500 से अधिक मतों से जीते.
बड़वानी जिले के पानसेमल विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्याम बरडे 12000 से अधिक मतों से जीते. 
जबलपुर पूर्व विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने की जीत दर्ज.
पूर्व विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने की जीत दर्ज.
उत्तर मध्य में बीजेपी प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने जीत दर्ज की.
पश्चिम विधानसभा में बीजेपी के राकेश सिंह जीते.
सिहोरा में बीजेपी के संतोष बरकड़े ने जीत दर्ज की.
कैंट में बीजेपी के अशोक रोहाणी जीते.
नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा 136 से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा  35790 वोट से हुए विजय.
होशंगाबाद 137 से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर सीताशरण शर्मा 15582 वोट से हुए विजय.
सोहागपुर 138 से बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल सिंह 1762 वोट से हुए विजय.
पिपरिया 139 विधानसभा से बीजेपी  प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी 30496 वोट से जीते.
सिंगरौली जिले के देवसर से भाजपा उम्मीदवार राजेन्द्र मेश्राम जीते.
चितरंगी से भाजपा उम्मीदवार राधा सिंह जीत गईं है.
सिंगरौली से भाजपा उम्मीदवार रामनिवास शाह भारी मतों से विजयी हुये.
खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा से कांग्रेस के सचिन यादव 5676 वोटों जीत दर्ज की.
महू विधानसभा भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर जीती.
सूरजपुर विधानसभा भटगांव  से बीजेपी लक्ष्मी राजवाड़े जीतीं
 बैतूल विधानसभा से बीजेपी के हेमन्त खण्डेलवाल विजयी हुए.
मूलताई विधानसभा से भाजपा के चन्द्रशेखर देशमुख  14842 विजयी हुए.
विधानसभा घोड़ा डोंगरी से गंगा सज्जन सिंह उइके विजयी हुईं.
भैंसदेही विधानसभा से बीजेपी महेंद्र सिंह चौहान विजयी हुए.
विधानसभा आमला से 12,118 मतों से भाजपा के डाक्टर योगेश पण्डागरे विजयी.
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से भाजपा के महेंद्र नागेश  48103 मतों से जीते.
नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल बीजेपी 32, 095 मतों से जीते.
तेंदूखेड़ा सीट से बीजेपी के विश्वनाथ पटेल 12730 मतों से जीते.
गाडरवारा से बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 56789 मतों से जीते.
अटेर से मंत्री अरविंद भदौरिया चुनाव हारे,कांग्रेस के हेमंत कटारे ने हराया.
इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जीतू पटवारी को बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने 35489 मतों से हराया.
सतना के मैहर से भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी 24800 वोटों से जीते.
सागर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कांग्रेस की उम्मीदवार निधि जैन को 15021 वोट से हराया.
बीना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला सप्रे 6155 वोट से जीतीं
सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के गोविंद सिंह राजपूत 2143 वोट से जीते.
मंदसौर कांग्रेस प्रत्याक्षी विपिन जैन ने मंदसौर विधानसभा से जीत दर्ज की.
सिवनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन 19101 वोटों से चुनाव जीते.
झाबुआ की थांदला सीट से कांग्रेस के वीरसिह भूरिया 1443 मतों से जीते.

MP Election Result Live: छतरपुर में बीजेपी ने 5 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की कांग्रेस को एक सीट मिली

छतरपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर, राजनगर, चंदला मे शानदार जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस ने बड़ा मलहरा की सीट जीत कर एक ही खाता खोल पाई है. भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बरकरार जगह-जगह बीजेपी में जश्न का माहौल जीत की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे की गूंज के साथ खुशी का इजहार किया मिठाइयां बांटी.

MP Election Result 2023: विदिशा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन जीते

विदिशा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन चुनाव जीत गए हैं. साथ ही गंज बासौदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हरिसिंह रघुवंशी ने भी जीत हासिल की है.

MP Election Result 2023: शाजापुर विधानसभा में आपस में भिड़े दो दलों के कार्यकर्ता, पथराव

मध्य प्रदेश के शाजापुर विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल के बाहर शहरी हाईवे पर दोनों ही दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान एक कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी. पथराव से पुलिस कर्मी भी अपने आपको बचाने में लगे रहे. पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख हल्का बल प्रयोग और आशु गैस के गोले भी छोड़े.  शाजापुर में बीजेपी प्रत्याशी अरूण भीमावद ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हुकुम सिंह कराड़ा को केवल 7 मतों से पराजित किया. कांग्रेस ने रीकाउंटिंग की भी मांग की और उसके बाद रिकाउंटिंग शुरू हुई. भाजपा समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू की और उसके बाद पथराव शुरू हुआ. पथराव किसने किया अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.


 

MP Election Result 2023: बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय 51977 मतों से आगे

बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 51977 मतों से आगे चल रहे हैं.


इंदौर - 13वां राउंड
विधानसभा- 01


बीजेपी प्रत्याशी 
कैलाश विजयवर्गीय - 110592


कांग्रेस प्रत्याशी  
संजय शुक्ला -58665

Madhya Pradesh Election Result Live: खरगोन में बीजेपी के राजकुमार ने कांग्रेस की विजय लक्ष्मी साधौ को हराया

खरगोन जिले की विधानसभा महेश्वर से भाजपा के राजकुमार  4598 वोटो से जीत दर्ज की कांग्रेस की विजय लक्ष्मी साधौ को हराया.

MP Election Result Live: रतलाम सीट पर बीजेपी की चैतन्य कश्यप को लगातार तीसरी बार मिली जीत

भाजपा की चैतन्य कश्यप ने कांग्रेस के पारस सकलेचा को 60,708 वोटों के अंतर से हराकर अपनी रतलाम सीट बरकरार रखी. कश्यप लगातार तीसरी बार जीते.

MP Assembly Election Result: सागर के रहली सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल भार्गव जीते

सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल भार्गव 72800 वोट से जीत गए हैं.

MP Election Result 2023: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी बीजेपी प्रत्याशी से 11,75 मतों के अंतर से हारे

प्रमुख कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक कुणाल चौधरी शाजापुर जिले की कालापीपल सीट से बीजेपी के घनश्याम चंद्रवंशी से 11,75 मतों के अंतर से हारे.

MP Election Result 2023: कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी 19,634 मतों से पीछे

कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी 19,634 मतों से पीछे चल रहे हैं.
इंदौर - 15 राउंड
राऊ विधानसभा 


भाजपा प्रत्याशी 
मधु वर्मा -97390


कांग्रेस प्रत्याशी
जीतू पटवारी-77756

MP Election Result Live: मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीटों पर आगे 

मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.


 





MP Election Result Live: लाडली बहनों से मिले CM शिवराज, कहा- 'मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं'

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, "PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं. ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं. लाडली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है." केंद्रीय मंत्री और बीजपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मोदी के मन में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के मन में लाडली बहना और लाडली बहना के मन में मध्य प्रदेश की विजय है."

MP Election Result Live: दो केंद्रीय मंत्रियों की हालत खराब, लगातार आगे चल रहे हैं प्रह्लाद

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारा था. इनमें से दो नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते लगातार पिछड़ रहे हैं. सिर्फ प्रह्लाद पटेल ने ही निर्णायक बढ़त बनाई हुई है. नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट पर बीएसपी उम्मीदवार बलवीर सिंह डंडोतिया से 2402 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट पर कांग्रेस के चैनसिंह वरकडे से तीन हजार से भी ज्यादा वोटों से पीछे हैं. प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर से 13 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाई हुई है.

Madhya Pradesh Election Result Live: 665 वोट से पिछड़ी सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी

मध्य प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट इमरती देवी के कारण राज्य की हॉट सीट बनी हुई है. 2020 में उपचुनाव हारन के बाद भी बीजेपी ने उन्हें फिर से डबरा से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि बीजेपी का ये फैसला अब गलत साबित होते दिख रहा है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के सुरेश राजे आगे निकल गए हैं. इमरती देवी 665 वोटों से पिछड़ गई हैं. इमरती देवी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं और वो उन नेताओं में शामिल हैं, जो कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे.

MP Chunav Result Live: ग्वालियर चंबल संभाग में कमल ने दी कांग्रेस को कड़ी टक्कर, 34 में से 17 पर बढ़त

ग्वालियर चंबल संभाग में कुल 34 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. ग्वालियर जिले की सभी छह सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. हालांकि इसी इलाके से पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी उम्मीदवार बनाया था. वो दिमनी सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं. वहीं दतिया सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पिछड़े हुए हैं.

दमोह पर नहीं चला चाहत का जादू, सिर्फ 376 वोट ही मिले

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार चाहत पांडे का नाम जमकर सुर्खियों में रहा. टीवी एक्टर चाहत पांडे पहली बार चुनावी रण में उतरी हैं. हालांकि उनकी चुनावी पारी का आगाज कुछ खास नहीं रहा. चाहत दमोह सीट पर पांचवे नंबर पर बनी हुई हैं और उन्हें सिर्फ 376 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के जयंत मलैया ने भारी बढ़त बनाई हुई है.

Madhya Pradesh Election Result Live: 230 में से 66 सीट पर आगे है कांग्रेस, 12 पर 1000 से भी कम वोटों की बढ़त

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 230 विधानसभा सीटों में से महज 66 सीटों पर ही आगे चल रही है. इनमें से भी 12 सीटें ऐसी हैं, जहां बढ़त 1000 से भी कम वोटों की है. सात सीटों पर तो 500 से भी कम वोट की बढ़त है. 


- जौरा में 962 वोटों की बढ़त
- गोहद में 272 वोटों की बढ़त
- ग्वालियर ग्रामीण में 239 वोटों की बढ़त
- मानपुर में 63 वोटों की बढ़त
- जबलपुर उत्तर में 776 वोटों की बढ़त
- बरघाट में 308 वोटों की बढ़त
- जुन्नरदेव में 232 वोटों की बढ़त
- चौरई में 317 वोटों की बढ़त
- सेंधवा में 735 वोटों की बढ़त
- थांदला में 769 वोटों की बढ़त
- पेटलावाद में 119 वोटों की बढ़त
- जावद में 910 वोटों की बढ़त

MP Election Result Live: 11 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार के पास 1000 से भी कम वोट की बढ़त

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बंपर बढ़त के साथ जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. हालांकि 11 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी प्रत्याशी एक हजार से भी कम लोट से आगे चल रहा है. चार सीट तो ऐसी हैं, जहां बीजेपी प्रत्याशी के पास 500 से भी कम वोट की बढ़त है.


- डबरा में 839 वोट की बढ़त
- टीकमगढ़ में 150 वोट की बढ़त
- पुष्पराजगढ़ में 706 वोट की बढ़त
- बैहर में 524 वोट की बढ़त
- आमला में 758 वोट की बढ़त
- घोडडोंगरी में 739 वोट की बढ़त
- भोपाल उत्तर में 205 वोट की बढ़त
- कालापीपल में 152 वोट की बढ़त
- महेश्वर में 173 वोट की बढ़त
- देपालपुर में 763 वोट की बढ़त
- नागदा खाचरोद में 821 वोट की बढ़त

Madhya Pradesh Election Result Live: 230 सीटों पर चुनाव आयोग के रुझान, 155 सीट पर बीजेपी की बंपर बढ़त

चुनाव आयोग के सभी 230 विधानसभा सीटों पर रुझान आ गए हैं. 230 में से 155 सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी 73 सीटों पर आगे है. चुनाव आयोग के रुझानों में बहुजन समाज पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी को एक-एक सीट पर बढ़त मिली हुई है.

मध्य प्रदेश की हॉट सीट पर कौन आगे और कौन पीछे

1. बुधनी-  मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने बढ़त बनाई हुई है.
2. दिमनी- केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर आगे
3. दतिया- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे 
4. इंदौर-1- बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय आगे
5. नरसिंहपुर- केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आगे
6. निवास- केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं
7. जबलपुर पश्चिम- बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह आगे 
8. सीधी- बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक आगे 
9. सतना- बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह आगे
10. गाडरवारा- बीजेपी प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह आगे
11. छिंदवाड़ा- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ आगे
12. डबरा- ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता इमरती देवी आगे 
13. राघौगढ़- दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह 1499 वोट से आगे
14. लहार- कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद सिंह पीछे 
15. भोपाल मध्य- कांग्रेस के आरिफ मसूद 5821 वोट से आगे 

MP Chunav Result Live: शिवराज की बंपर बढ़त बरकरार, 3 राउंड की गिनती में 21 हजार वोटों से आगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट पर लगातार बढ़त को बरकरार रखा है. बुधनी सीट पर तीन राउंड की गिनती हो चुकी है और शिवराज सिंह चौहन को अब तक 36,267 वोट मिले हैं और उन्होंने 21,197 वोट की बढ़त बनाई हुई है. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के विक्रम मस्ताल चल रहे हैं, जिन्हें 7,165 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के मिर्ची बाबा इस सीट पर निर्दलीयों से भी पीछे हैं. उन्हें अभी तक सिर्फ 22 वोट ही मिले हैं.  

MP Chunav Result Live: बीजेपी की प्रचंड लहर, फिर भी लगातार पीछे चल रहे हैं नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड लहर दिखाई दे रही है, लेकिन पार्टी के कद्दावर नेता और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हाल बेहाल हैं. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से लगातार पीछे चल रहे हैं. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के राजेंद्र भारती ने लगभग 1200 वोट की बढ़त बनाई हुई है.

MP Election Result Live: वोट परसेंटेज में बीजेपी की होने वाली है फिफ्टी, कांग्रेस का हाल बुरा

सीटों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को वोट शेयर में भी बंपर बढ़त मिलती दिख रही है. अब तक हुई मतगणना में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को 40 फीसदी वोट ही मिल सके हैं. रुझानों में बीजेपी फिर से सरकार बनाती दिख रही है.

Madhya Pradesh Election Result Live: मध्य प्रदेश में लहराया बीजेपी का भगवा, 145 सीटों पर बढ़त

चुनाव आयोग ने 204 सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं. इन रुझानों में मध्य प्रदेश पर भारती जनता पार्टी का भगवा झंडा लहराता हुआ दिख रहा है. बीजेपी ने 145 सीटों पर बहुमत बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 56 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीटों पर गोंडवाना गणतंत्री पार्टी तो एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी आगे है.

MP Election Result Live: मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बंपर बढ़त, 150 सीटों पर आगे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने भारतीय जनता पार्टी को राहत की खबर दी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 150 सीटों की बंपर बढ़त बनाई हुई है. वहीं काग्रेस पार्टी सिर्फ 78 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

Madhya Pradesh Election Result Live: बीजेपी के सात सांसदों के क्या हैं हाल?

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सात सांसदों को चुनावी रण में उतारा था. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. तीन में से दो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर पीछे चल रहे हैं. हालांकि प्रह्लाद पटेल ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी के बाकी चार सांसद राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक और गणेश सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

राऊ से पीछे चल रहे हैं जीतू पटवारी, मधु वर्मा ने बनाई बड़ी बढ़त

मध्य प्रदेश की हॉट सीट राऊ से कांग्रेस को चौंकाने वाली खबर मिल रही है. इस सीट पर पार्टी के स्टार चेहरे जीतू पटवारी चुनाव मैदान में हैं. हालांकि जीतू पटवारी शुरुआती रुझानों में राऊ सीट पर काफी पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने बढ़त बनाई हुई है.

MP Election Result Live: बीजेपी-कांग्रेस के अलावा लीडरबोर्ड पर इस पार्टी का भी नाम, एक सीट पर चल रही आगे

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 45 विधानसभा सीटों पर रुझान बता दिए हैं. इनमें 37 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी तो सात सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने बढ़त बनाते हुए लीडर बोर्ड पर अपना नाम ला दिया है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार आगे चल रहे हैं.

MP Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत, मत पत्रों में शिवराज पर भरोसा बरकरार

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर रुझान आ गए हैं. शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 133 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं कांग्रेस पार्टी 93 सीटों पर बढ़त मिलते दिख रही है. 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग ने दो सीटों पर जारी किए रुझान, दोनों में बीजेपी को बढ़त

चुनाव आयोग के भी शुरुआती रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग ने दो सीटों पर रुझान बताए हैं और दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाई हुई है. मऊगंज से बीजेपी के प्रदीप पटेल ने बढ़त बनाई हुई है. तिमारनी से बीजेपी के संजय शाह आगे चल रहे हैं.

MP Election Result Live: बीजेपी को दिमनी में झटका! शुरुआती रुझान में पीछे चल रहे हैं नरेंद्र सिंह तोमर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को चुनावी रण में उतारा था. यहां बीजेपी को चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. हालांकि नरसिंहपुर से बीजेपी को राहत मिली है. यहां से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बहुमत बनाई हुई है.

Madhya Pradesh Election Result Live: बुधनी में 'हनुमान' और 'मिर्ची' पर भारी शिवराज

डाक मत पत्रों की गिनती के दौरान ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर की बानगी देखने को मिल रही है. हालांकि मध्य प्रदेश में बीजेपी को एक राहत की खबर जरूर मिली है. बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है, जो कि टीवी पर आने वाले रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. यहां समाजवादी पार्टी ने भी मिर्ची बाबा को टिकट दिया है.

Madhya Pradesh Election Result Live: शुरुआती रुझानों ने चौंकाया! दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे

शुरुआती रुझान में एक चौंकाने वाला रुझान सामने आया है. दतिया से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भारती आगे चल रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के फायरब्रांड नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री हैं. 

MP Election Result Live: मतगणना के बीच रतलाम में विवाद

मतगणना के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में विवाद की खबर सामने आ रही है. रतलाम में प्रशासन ने पत्रकारों को रोका. इसके बाद मीडिया कर्मियों ने चुनाव परिणाम का बहिष्कार कर दिया. पत्रकारों ने नीचे बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

Madhya Pradesh Election Result Live: कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, सब की नजर निर्दलियों पर

डाक मत पत्रों की गिनती के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. शुरुआत से ही दोनों के बीच चंद सीटों का अंतर दिखाई दे रहा है. ऐसे में निर्दलीयों और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों पर दोनों ही दलों की नजर होगी. ये उम्मीदवार पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकते हैं. 135 सीटों पर शुरुआती रुझान आए हैं, जिनमें से 5 सीट पर निर्दलीय या अन्य दलों को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 60 तो बीजेपी को 70 सीट पर बढ़त मिलते दिख रही है. यानी टक्कर कांटे की है.

राघोगढ़ से जयवर्धन तो इंदौर 1 से विजयवर्गीय आगे

मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. कई दिग्गज चुनाव में आगे चलते दिखाई दे रहे हैं. जानिए किस सीट से कौन आगे चल रहा है.


राघोगढ़ से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह आगे
इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे

MP Chunav Result Live: 90 सीटों पर आए रुझान, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश की 90 सीटों पर मतगणना के रुझान आ गए हैं. इन 90 सीटों पर आए नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की बराबर यानी 45-45 सीटें मिलते दिख रही हैं. डाक मत पत्रों में ही दिखने लगा है कि इसबार मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. 

MP Chunav Result Live: 90 सीटों पर आए रुझान, कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश की 90 सीटों पर मतगणना के रुझान आ गए हैं. इन 90 सीटों पर आए नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की बराबर यानी 45-45 सीटें मिलते दिख रही हैं. डाक मत पत्रों में ही दिखने लगा है कि इसबार मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. 

सही साबित हो रहे हैं दावे! डाक मत पत्रों की गिनती में ही दिख रही कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में इसबार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का दावा किया जा रहा था. ये दावा डाक मत पत्रों की गिनती के साथ ही सही होते दिख रहा है. डाक मत पत्रों के मामले में मध्य प्रदेश के इन दोनों प्रमुख दलों को बराबर सीट मिलती दिख रही हैं. 

MP Election Live: मध्य प्रदेश का पहला रुझान, कांग्रेस-बीजेपी को 3-3 सीट

मध्य प्रदेश का पहला रुझान आ गया है. शुरुआत में कांग्रेस और बीजेपी को बराबर सीट मिलते दिख रही है. कांग्रेस पार्टी को 3 और बीजेपी को भी 3 सीटों पर बढ़त मिलते दिख रही है.

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Result: शुरू हो गई मतगणना, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए डाले गे मतों की गणना शुरू हो गई है. स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खुलने के बाद सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू की गई है. डाक मत पत्रों की गिनती के बाद पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

MP Election Result Live: खुल गए स्ट्रॉन्ग रूम के ताले, चंद मिनट बाद आने लगेंगे पहले रुझान

मध्य प्रदेश में मतगणना के लिए अधिकारी पहुंच चुके हैं और स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले जा चुके हैं. थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी. 8 बजे से डाक मत पत्र गिने जाएंगे और लगभग साढ़े आठ बजे EVM के वोट गिनने शुरू हो जाएंगे.

Madhya Pradesh Results: रुझान के पहले ही जीत का जश्न, कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचने लगी मिठाई

कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझान आने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी को उम्मीद हैकि पार्टी मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर इस बाबत जश्न भी शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर मिठाइयां मंगवा ली हैं.

MP Election Result 2023 Live: थोड़ी ही देर में आएगा मध्य प्रदेश का पहला रुझान

मध्य प्रदेश में थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. मत गणना की शुरुआत 8 बजे से होगी और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी. यानी साढ़े 8 बजे तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले रुझान आना शुरू हो जाएंगे. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था.

Madhya Pradesh Election Result: पिछली बार तो बीजेपी ने लगा ली विधायकों की मंडी, इसबार ऐसा नहीं होगा- जीतू पटवारी

मतगणना के पहला कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता जीतू पटवारी ने पिछले चुनावों को याद किया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जिस तरह का तांडव लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर के किया था पिछले सत्र में, विधायकों की जो मंडी लगाई वो सबने देखा. इन सब परिस्थितियों के बाद लोगों ने बेरोजगारी, महंगाई, बीमारी का दर्द सहा. लोगों पर हर तरह के भ्रष्टाचार का असर हुआ. इस तांडव का अंत होने वाला है. कांग्रेस आने वाली है और बीजेपी जाने वाली है.' 


2018 में बहुमत पाने के बाद भी कुछ समय बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. ऐसे में जीतू पटवारी ने इन तमाम संभावनाओं पर कहा, 'एक बार हमारे साथ एक्सीडेंट हो गया है. अभी इस तरह के हालात नहीं दिखते हैं, क्योंकि हमारी 135 सीटें आ रही हैं.' उन्होंने कहा कि पिछली बार इसलिए ऐसा हुआ क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे. इसबार वो नहीं हैं तो ऐसा नहीं होगा.

MP Result Live: नतीजों से पहले कांग्रेस ने की राम और हनुमान की आरती, लगाए राहुल गांधी की जय के नारे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. अभी मतगणना शुरू भी नहीं हुई है और कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मुख्यालय पर भगवान राम की पूजा की. इस दौरान उन्होंने भगवान राम की जय के साथ-साथ राहुल गांधी की जय के भी नारे लगाए. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी दफ्तर पर भगवान राम और हनुमान के वेश में दो लोग भी पहुंचे थे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के चुनावों में हिंदुत्व से दूरी बनाने की जगह जमकर इस मोर्चे पर चुनावी बयानबाजी की थी. कमलनाथ ने खुद को सबसे बड़ा हनुमान भक्त भी बताया था.





MP Chunav Result Live: 3 केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के 7 सांसदों की साख दांव पर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर्फ लोकतांत्रिक पर्व मात्र नहीं है, बल्कि ये कांग्रेस और बीजेपी के बीच साख की लड़ाई बन गई है. बीजेपी ने इस लड़ाई में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को विधनसभा चुनाव के रण में उतारा है. 


विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले ये हैं बीजेपी के 7 सांसद


- नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री)
- प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री)
- फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री)
- राकेश सिंह 
- उदय प्रताप सिंह
- रीति पाठक
- गणेश सिंह

MP Vidhan Sabha Chunav Result Live: मध्य प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार? थोड़ी देर में आने लगेंगे नतीजे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है. पिछली बार यानी साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए सरकार बना ली थी. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसल कर बीजेपी के हाथ में आ गई थी. इसबार भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. मतगणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी और लगभग 12 बजे तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली है.

Madhya Pradesh Election Result Live: 'राहुल-प्रियंका का देखो खेल, भाजपा की बना दी रेल,' नतीजों के पहले कांग्रेस का दिल्ली में जश्न शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में जश्न मनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय के बाहर पार्टी की कार्यकर्ता जुटे और पटाखे फोड़ने लगे. कार्यकर्ता अपने साथ पोस्टर्स भी लाए, जिसपर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई थी. पोस्टर्स पर लिखा है, "राहुल प्रियंका का देखो खेल, भाजपा की बना दी रेल."





Govindpura Election Result Live: तिलक लगा कृष्णा गौड़ ने बूथ एजेंट्स को किया रवाना, बोलीं- हमारा टारगेट तो 2024 है

Govindpura Election Result Live: गोविंदपुरा से बीजेपी की उम्मीदवार कृष्णा गौड़ ने तिलक लगाकर मतगणना एजेंट्स को विदा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. 3-4 घंटे में स्थिति साफ हो जाएगी. अब हमारा लक्ष्य आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 29 सीट जीतने की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता कांग्रेस की नीयत को समझ चुकी है और वो चाहती है कि देश और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार होनी चाहिए. इसलिए प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश में कमल खिलने जा रहा है."





Rajgarh Election Result Live: राजगढ़ में पांच विधानसभा सीट, जानें कितने राउंड्स में होगी काउंटिंग

राजगढ़ जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों के लिए स्टेडियम ग्राउंड और शासकीय महाविद्यालय परिसर में 70 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है. राजगढ़ और नरसिंहगढ़ सीट की 20-20 राउंड, खिलचीपुर और ब्यावरा सीट की 21-21 राउंड और सारंगपुर सीट पर 18 राउंड में गिनती पूरी होगी. मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे डाकमत पत्र की गिनती के साथ होगी. सुबह 8:30 बजे से पांचो विधानसभा सीटों पर काउंटिग एकसाथ शुरू हो जाएगी. 

Sehore Election Result Live: सीएम शिवराज के घर में कितने राउंड्स में होगी काउंटिंग?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में चार विधानसभा सीटें हैं. इनमें से सीएम शिवराज की सीट बुधनी पर 22 राउंड्स में मतगणना होगी. वहीं आष्टा सीट पर 20 राउंड्स में वोट गिने जाएंगे. सीहोर विधानसभा सीट पर 19 राउंड और इछावर सीट पर 20 राउंड्स में मतगणना होगी.

MP Election Result Live: मतगणना से पहले दिग्विजय ने दी कांग्रेस प्रत्याशियों को शुभकामना और वार्निंग

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मतगणना के पहले कांग्रेस प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.' इसी के साथ दिग्विजय ने उनसे मतगणना केंद्र पर सतर्क रहने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा, 'सभी कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है सचेत रह कर निष्पक्ष मतगणना करवाएं.'





Exit Polls पर कमलनाथ का बड़ा दावा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने दावा किया कि चूंकि भाजपा तीन दिसंबर को मतगणना से पहले ही विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली थी, इसलिए उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने और परिणाम से पहले काम पूरा करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने के वास्ते जानबूझकर कुछ सर्वेक्षण कराए.

33 जिलों के 36 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लगता है कि राज्य का ‘रिवाज’ कायम रहेगा और राज यानी सरकार बदलेगी.मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार रात एक बार फिर भरोसा जताया कि राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.


इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए 1121 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एआरओ) की ड्यूटी लगाई गई है.


 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 135 सीट जीतेगी : सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 135 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक विशेष एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) पर भरोसा कर रही है और दावा कर रही है कि जीत हासिल करेगी लेकिन यह एजेंसी अब खुद ही निष्कर्षों की सटीकता पर संदेह व्यक्त कर रही हैं.

कांग्रेस ने उज्जैन में डाक मतपेटी से छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि डाक मतपत्रों वाले एक पेटी पर लगी कागज की सील टूटी मिली, हालांकि निर्वाचन अधिकारी ने इस दावे का खंडन किया है. विधानसभा चुनाव के 17 नवंबर को हुये मतदान की गिनती रविवार को होगी. जिले के तराना विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक महेश परमार ने आरोप लगाया कि जब वह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे तो पाया कि एक पेटी की पुरानी सील टूट गई थी और नई सील लगाई गई थी.

बैकग्राउंड

Madhya Pradesh Election Results 2023 Highlights: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा की सीटों के लिए ईवीएम में बंद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला रविवार यानी आज सामने आ जाएगा. राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार (3 दिसंबर) सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. काउंटिंग के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे.अधिकारी ने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के चुनावों की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है. 


मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से 77.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राजन ने कहा कि यदि डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए, तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है, जो पिछले चुनावों (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है, जब मतदान 75.63 प्रतिशत था. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में डाक मतपत्रों की गिनती के लिए कुल 692 टेबल लगाई गई हैं, जबकि ईवीएम रखने के लिए 4,369 टेबल लगाई गई हैं.


राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियां भारी बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही हैं. हालांकि नतीजों के रूझान बस कुछ ही देर में सामने आने लगेंगे. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ-साथ जीतू पटवारी ने भी दावा किया कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 135 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी.वहीं  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में प्रचंड जीत का दावा किया है.


मध्य प्रदेश में एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल मुताबिक इस बार कांग्रेस सत्ता के शिखर तक पहुंच सकती है एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों की बात करें तो 113 में से 137 सीटें कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं, जबकि 88 से 112 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. वहीं दो से आठ सीटें अन्य को हासिल हो सकती हैं. 


इसे भी पढ़ें: MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में सीएम की दौड़ में पहले नंबर पर कौन? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने किया हैरान

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.