MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश महाकौशल जबलपुर में पहले राउंड में पाटन विधानसभा से भाजपा 2811 मतों से आगे है. उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा 3311 मतों से आगे है. बरगी से भी भाजपा 6162 मतों आगे है. कैंट सीट से भाजपा 4115 मतों से आगे है. वही नरसिंहपुर VVIP सीट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 1656 से आगे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुतमत मिलती नजर आ रही है. एमपी में बीजेपी 130, कांग्रेस 96 और अन्य 4 पर आगे है.
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस पीछे
पूरे मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई है. एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, गुरुवार शाम को जारी कई अनुमानों से बीजेपी पार्टी को बढ़त मिल रही है. रविवार सुबह होने वाली मतगणना से पहले व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं. मध्य प्रदेश पुलिस की टीमों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों को ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्रों तक स्थानांतरित करने का काम सौंपा गया है.
आज सुबह से वोटों की गिनती हुई शुरू
भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि रविवार को भी मुख्य सड़क से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को चुनाव हुए और इसमें 77.82% मतदान हुआ था. वोटों की गिनती रविवार को राज्य के 52 जिला मुख्यालयों पर हो रही है. पहला परिणाम घोषित होने के आधे घंटे बाद ईवीएम से गिनती शुरू हुई. प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद उम्मीदवार या उसके प्रतिनिधि को दिए गए वोटों की राउंड-वार जानकारी के साथ टैली घोषित की जाएगी. अब आज एमपी में किसकी जीत होगी ये शाम तक साफ़ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP के रुझानों पर गदगद शिवराज सिंह चौहान, लगाए भारत माता की जय के नारे, किया पूर्ण बहुमत का दावा