MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी गदगद हैं. वहीं इस जीत का श्रेय उन्होंने डबल इंजन की सरकार को दिया है. साथ ही सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है. इसका अलावा उनका मानना है कि लाडली बहना योजना इस चुनाव में काफी असरदार रही. इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ पर भी निशाना साधा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.


एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये डबल इंजन की जीत है. सरकार के विकास की नीति जीत है. लाडली बहना योजना की जीत है, जनता के अटल विश्वास की जीत है. किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों, भांजा-भांजियों की जीत है." 


'डबल इंजन की सरकार का चमत्कार'
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार जताता हूं उन्होंने अथक प्रयास किया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने चमत्कार किया है, पीएम मोदी को प्रणाम करता हूं. अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. हमारे सारे नेताओं ने मिलकर चुनाव लड़ा.


'पूरा एमपी हमारा परिवार'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कमलनाथ को जनता ने मौका क्यों नहीं दिया. सच्चे मन से जनता की सेवा करो तो सेवा असर करती है. पूरा एमपी हमारा परिवार है. नेता और जनता नहीं, पूरा प्रदेश परिवार हो गया. मैं अपनी देवीतूल्य बहनों का आभारी हूं. स्नेह से आशीर्वाद देती थीं. न केवल आशीर्वाद देती थीं बल्कि भावुक हो जाती थी. भांजे-भांजियों का प्रेम मिला ये उनके इस प्रेस की जीत है."


प्रचंड जीत से बीजेपी में जश्न
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. इस बार प्रदेश में 2533 प्रत्याशी चुनावी रण में अपनी सियासी तकदीर आजमा रहे थे. बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करते हुए 154 सीटों पर जीत कामयाबी का झंडा फहराया, जबकि 9 सीटों पर आगे है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी कांग्रेस महज 59 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है, और 7 सीटों पर आगे है. एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में गई है. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. 


ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश के गृृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दतिया सीट से करारी हार