MP Election Result 2023: जीत की ओर बढ़ी BJP तो CM शिवराज ने किया बड़ा दावा, इस एक रणनीति को बताया जीत का सबसे बड़ा कारण
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. इसी बीच CM शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की भी प्रतिक्रिया आई है.
Kartikeya Chouhan Reaction on BJP Win in Election Trends: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के रूझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. शुरूआती रुझानों में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला लग रहा था, जैसे-जैसे वोटों की गिनती बढ़ती गई बीजेपी बढ़त बनाती है. फिलहाल इस समय जो नतीजे दिखाई दे रहे है बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.
कार्तिकेय चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से शुरू की गई लाडली बहना योजना की बीजेपी की जीत का बड़ा कारण है. वहीं उन्होंने राज्य के पार्टी के संगठन को भी तारीफ की है. वहीं पिता शिवराज सिंह चौहान को फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर कार्तिकेय चौहान ने कहा कि ये पार्टी तय करेगी.
‘लाडली बहन योजना ने किया कड़ी का काम’
बीजेपी के पक्ष में आते रूझानों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बहुमत मिलने जा रहा है. लाडली बहन योजना ने एक कड़ी का काम किया है. अब बहनें लखपति हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मन में पीएम मोदी है और पीएम मोदी के मन में मध्यप्रदेश. इसके साथ शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति को शानदार बताते हुए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संगठन ने भी बहुत अच्छा काम किया है.
#WATCH | On BJP's big lead in MP, CM Shivraj Singh Chouhan's son, Kartikey Chouhan says, "The credit for this win goes to PM Modi, the party leadership and Ladli Behens of the state." pic.twitter.com/AwIKpYhyTX
— ANI (@ANI) December 3, 2023 [/tw]
‘सिंघिया ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लड्डू बना रही थी और बधाई के पोस्टर लगाए गए थे. जबकि हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे. लाडली बहना योजना एक गेम-चेंजर है उसे पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है. वहीं सिंधिया ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin