MP Election 2023 Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. सुबह दस बजे तक प्रदेश की सभी 230 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. जिनमें बीजेपी 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है और अन्य के चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अगर आगे भी इसी तरह के रुझान रहते हैं तो मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते दिखाई दे रही है.
रुझानों को देखते हुए प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे हैं.
रुझानों में बीजेपी को बहुमत
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच शुरुआत में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन बीजेपी ने शुरु से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने तेजी से बढ़त बनाना शुरू कर दिया. ऐसा लग रहा है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना काम कर गई है. रुझानों में बीजेपी की सुनामी दिख रही है. जिसके आगे कांग्रेस के तमाम दावे धराशायी होते दिख रहे हैं.
वीआईपी सीटों पर दिग्गजों का हाल
मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों की बात करें तो बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ आगे चल रहे हैं. दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तौमर पीछे हो गए. इंदौर वन से कैलाश विजय वर्गीय आगे हैं. दतिया सीट से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं जो बेहद हैरान करने वाला है. निवास विधानसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में मतगणना स्थलों पर भारी संख्या में दोनों दलों के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.