MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, एक आदिवासी और एक OBC चेहरा
Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की तरफ से सीएम फेस के नाम के एलान का इंतजार है. वहीं इससे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है.
![MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, एक आदिवासी और एक OBC चेहरा MP Election Result 2023 two deputy CM OBC and tribal with CM in Madhya Pradesh MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, एक आदिवासी और एक OBC चेहरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/408b6cd349944f27b94c5bfe14d87e571701692575535304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में यूपी की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं, सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, इसमें एक आदिवासी और एक ओबीसी चेहरा हो सकता है. मध्य प्रदेश में एक लीडरशिप तैयार करने की बीजेपी की रणनीति है. जातियों के समीकरण को बीजेपी साधने की कोशिश में है. सूत्रों के मुताबिक, एक ब्राह्मण चेहरे को सीएम बनाने की तैयारी है लेकिन अभी फाइनल नहीं है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर बंपर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस सिर्फ 69 सीटों पर ही सिमट गई. वहीं अब जल्द ही प्रदेश में नई सरकार का गठन होगा. इससे पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम बना सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी जातिगत समीकरण साधने के लिए ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री जबकि एक ओबीसी और एक आदिवासी चेहरे को उपमुख्यमंत्री बना सकती है.
दरअसल, चुनावी नतीजों के बाद मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं अब पृष्ठभूमि में चली गई हैं, क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एक बार फिर इस हिंदी राज्य में अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया है.
तीन हिंदी भाषी राज्यों में शीर्ष पद के लिए कई संभावित दावेदारों ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है. पार्टी ने अतीत में उन नेताओं पर भी अपना भरोसा जताया है जो राज्य विधानसभाओं के सदस्य नहीं थे, जैसे कि 2017 में योगी आदित्यनाथ. पार्टी ने बाद में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए चुना था. दिमनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लंबे समय से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जाता रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)