Kamal Nath on Chhindwara Lok Sabha Result 2024: मध्य प्रदेश में के शुरूआती रुझान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. यहां छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. यहां नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. इस बीच अपने बेटे और पार्टी उम्मीदवार नकुलनाथ के शुरुआती रुझानों में पीछे रहने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो है सो है, हम इसकी जांच करेंगे.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देशभर में कांग्रेस के चुनावी रुझानों पर कहा कि "हां मैंने देखा कि पार्टी 214 पर आगे चल रही है. यह अच्छी बात है. यह वही है, जो समाचारों में बताया जा रहा है. हम देखेंगे कि वास्तव में क्या होता है." छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट है जिसे कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में जीता था.
पिछली बार 28 सीट जीती थी BJP
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने पिछले चुनाव में 28 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार कांटे की टक्कर दिख रही है. यहां 79.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि वोटिंग में 2.59 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. बता दें मध्य प्रदेश में चार चरणों के तहत 19 अप्रैल से 13 मई के बीच मतदान कराए गए थे. छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.
छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस केवल एक बार 1997 का उपचुनाव हारी है. बाकी सारे चुनाव वह जीतती रही है. 1977 के लोकसभा चुनावों में जब कांग्रेस को देश में बुरी हार मिली थी, तब भी छिंदवाड़ा में जीत गई थी. यहां से कमलनाथ नौ बार सांसद बने हैं और उनके बेटे नकुलनाथ पिछला चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़े : Rajgarh Accident: राजस्थान से आ रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी, 15 लोगों की मौत