MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)  में अब से सात महीने पहले लाल परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा कार्यकर्ताओं को दिए गए जीत के मंत्र ने ऐसा असर दिखाया कि, बीजेपी ने प्रचंड बहुमतों से जीत हासिल की. वहीं विपक्ष पीएम मोदी के इस मंत्र का तोड़ नहीं ढूंढ सका. अब इस फार्मूले को बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी अपनाने जा रही है. 


बता दें कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों से जीत दर्ज की है. इस जीत की वजह बीजेपी के वोटिंग मैनेजमेंट माइक्रोप्लान का असर बताया जा रहा है. राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में जून महीने में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सम्मान आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे.


पीएम मोदी ने दिया था जीत का मंत्र
लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया था. यह जीत का मंत्र था मेरा बूथ-मजबूत. इस मंत्र के तहत एक-एक कार्यकर्ता को दस-दस लोगों के संपर्क में आना था. इस मंत्र का असर यह रहा कि, प्रदेश में 27 लाख 14 हजार से अधिक कार्यकर्ता एक्टिव हुए. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को 14 काम सौंपे थे. इसकी मॉनीटरिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष को दी गई थी. इस फार्मुले का असर यह हुआ कि, बीजेपी ने प्रदेश में 163 सीटों पर जीत दर्ज की. 


शाह का गुटबाजी पर फोकस
मध्य प्रदेश चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखी थी. अमित शाह लगभग हर सप्ताह ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे थे. शाह का पूरा फोकस गुटबाजी पर था कि, किसी भी हालत में गुटबाजी हाबी नहीं होने देना है. रथयात्रा के दौरान संदेश दिया गया कि, सभी को एकजुट होना है.



ये भी पढ़ें: MP Election Results: कौन बनेगा मध्य प्रदेश का CM? रेस में किस नेता का नाम है सबसे आगे?