MP Election Result 2023: कांग्रेस हारी लेकिन कमलनाथ का किला नहीं भेद पाई बीजेपी, छिंदवाड़ा से एक बार फिर दर्ज की जीत
MP Election Result 2023: कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का शिकस्त दी है.
Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है लेकिन कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी का कमल नहीं खिल पाया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर सबकी नजर थी. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. यहां कांग्रेस ने बीजेपी को एक बार फिर शिकस्त दी है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से खुद पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) को लगभग 35 हजार वोटों से हरा दिया है.
दरअसल मध्य प्रदेश में भले ही कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर छिंदवाड़ा विधानसभा में बीजेपी का कमल नहीं खिलने दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. यहां के सभी सातों सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें छिंदवाड़ा विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां से खुद प्रदेश से पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर लगभग 35 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की करारी हार
बता दें कि आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना की गई. वहीं सुबह से शुरू हुई मतगणना के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर रही बीजेपी अब तीन राज्यों में भारी मतों से जीत हासिल कर चुकी है. इन सभी तीन राज्यों में बीजेपी के सिर जीत का सेहरा सज चुका है. तो वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट, अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव, सौसर, पांढुर्णा और चौरई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत का झंडा फहराया है.
कमलनाथ ने फिर मारी बाजी
छिंदवाड़ा कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. छिंदवाड़ा में हर बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. चाहे वो लेकसभा हो या विधानसभा. 2018 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. बीजेपी ने कमलनाथ को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. छिंदवाड़ा विधानसभा में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने प्रचार प्रसार किया था लेकिन उसके बावजूद भी बीजेपी को कमलनाथ के गढ़ में मुह की खानी पड़ी. बता दें कि विधानसभा में कमलनाथ दूसरी बार छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे, जिसमें कमलनाथ ने बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को लगभग 35 हजार वोटों से हरा दिया. कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से पहली बार तब चुनाव लड़े थे जब वह प्रदेश के सीएम बने थे. उस वक्त छिंदवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ ने जीत दर्ज की थी. इस तरह एक बार भी कमलनाथ ने अपने गढ़ में बीजेपी का कमल नहीं खिलने दिया.
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार स्वीकार,' बीजेपी को बंपर जीत के लिए कमलनाथ ने दी बधाई