MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार की टीस कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को उद्वेलित किये है. वे लगातार सोशल मीडिया में चुनाव परिणामों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ईवीएम में गड़बड़ी की ओर संकेत करने के बाद अब दिग्विजय सिंह ने एक बीजेपी कार्यकर्ता की फेसबुक पोस्ट के हवाले से निष्पक्ष चुनाव को लेकर अपनी शंका जाहिर की है. दिग्विजय सिंह ने अनिल छाजेड़ नामक फेसबुक यूजर की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है. अनिल छाजेड़ ने मतगणना से दो दिन पहले फेसबुक पर खाचरौद सीट के परिणाम का अनुमान जाहिर किया था.


उसने अपनी पोस्ट में लिखा,"खाचरौद नागदा विधानसभा कुल मत गिरे 178364, अन्य प्रत्याशी 8364 बीजेपी 93000 कांग्रेस 77000, बीजेपी विजय." अब एक बार खाचरौद विधानसभा सीट के नतीजों को देख लेते हैं,जिसका स्क्रीनशॉट पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी X पोस्ट में शेयर किया है. मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान (Tej Bahadur Singh Chauhan) को 93552 और कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर (Dilip Singh Gurjar) को 77625 वोट मिले. हार-जीत का अंतर 15927 वोट का रहा. दोनों उम्मीदवारों को लगभग उतने ही वोट मिले हैं, जितने का अनुमान अनिल छाजेड़ ने मतगणना से पहले जाहिर किया था.



दिग्विजय सिंह ने शेयर की बीजेपी कार्यकर्ता की पोस्ट


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अनिल छाजेड़ की फेसबुक पोस्ट और खाचरौद सीट के परिणाम का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि,"इन दो तस्वीरों पर गौर करें लाल बैकग्राउंड में BJP कार्यकर्ता लिख रहे हैं खाचरौद विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट गिरे और कौन कितने वोट से जीत रहा है. महत्वपूर्ण यह है कि यह पोस्ट मतगणना से 2 दिन पहले यानी 1 दिसंबर को ही लिख दी गयी थी. अब नतीजे के बाद की तस्वीर से मिलान कर लें."


वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया-दिग्विजय सिंह


इसके पहले राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने पोस्टल बैलट के नतीजों के आधार पर मुख्य परिणामों को लेकर गंभीर सवाल किया था. उन्होंने सोशल मीडिया X पर राज्य की सभी 230 सीटों पर पोस्टल बैलट के नतीजों का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि,"अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं. पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है. सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?."


दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि,"पोस्टल बैलेट्स के जरिए कांग्रेस को वोट देने वाले और हम पर भरोसा जताने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद. तस्वीरों के आंकड़ों में एक प्रमाण है, जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के जरिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है. जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका. यह भी कहा जा सकता है कि जब तंत्र जीतता है तो जनता (यानी लोक) हार जाती है. हमें गर्व है कि हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं ने जी जान से कांग्रेस के लिए काम किया और लोकतंत्र के प्रति अपने विश्वास को पुख्ता किया."


ये भी पढ़ें: MP Election Results: कौन बनेगा मध्य प्रदेश का CM? रेस में किस नेता का नाम है सबसे आगे?