MP Election Results: कैलाश विजयवर्गीय ने PM मोदी को दिया MP में जीत का एकल श्रेय, बोले- 'लाडली बहना योजना नहीं बल्कि...'
MP Election Results: खुद के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमको अभी और काम करना है. केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा, वह हम सभी को मंजूर होगा. मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं.
![MP Election Results: कैलाश विजयवर्गीय ने PM मोदी को दिया MP में जीत का एकल श्रेय, बोले- 'लाडली बहना योजना नहीं बल्कि...' MP Election Results 2023 Kailash Vijayvargiya gives credit to PM Narendra Modi not Ladli Bahna Yojanan Ann MP Election Results: कैलाश विजयवर्गीय ने PM मोदी को दिया MP में जीत का एकल श्रेय, बोले- 'लाडली बहना योजना नहीं बल्कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/0a3ed1c05e0bec7a021d178fd9bdbf281701679962867658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Vijayvargiya on MP Election Results 2023 Reactions: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंदौर (Indore) विधानसभा एक से न केवल जीत हासिल की, बल्कि बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला को हराया. अपनी जीत के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की वजह से हम मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे हैं और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से जीती है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान है.
'पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में श्रद्धा'
इसके अलावा उन्होंने कहा "पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों में श्रद्धा है. पीएम मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में पीएम हैं. यह साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कुछ भी नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 400 सीट से ज्यादा जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने जो कहा वो किया है. अब हम और भी मजबूत स्थिति में है और प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करेंगे." खुद के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमको अभी और काम करना है. केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा, वह हम सभी को मंजूर होगा. मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं.
इसके अलावा महिलाओं के मिले वोट पर जब उनसे प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि न केवल लाडली बहन योजना का हमें लाभ मिला, बल्कि पीएम मोदी की वजह से हम इस चुनाव को जीते हैं, क्योंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लाडली बहन का फैक्टर नहीं है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि केवल लाडली बहन योजना की वजह से मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव जीती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)