MP Election Results: मध्य प्रदेश के सीएम के नाम पर चर्चा तेज, एमएलए बनने के बाद इन नेताओं ने दिया इस्तीफा
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में सीएम फेस के लिए चर्चा तेज हो गई है. दिल्ली में हो रही आलाकमान की बैठक के बाद जल्द ही सीएम के नाम की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है.
MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश में नया मुख्यमंत्री चुनने की कवायद शुरू हो गई है. मंगलवार (5 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली स्थित उनके आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बैठक में सीएम के नाम का पहले दौर की चर्चा हुई. अभी किसी के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन चयन प्रक्रिया को फाइनल शेप जरूर दे दिया गया. अगले एक-दो दिन में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की संभावना व्यक्त की जा रही है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से नियुक्त किए गए दो पर्यवेक्षक राजधानी भोपाल में विधायकों की बैठक लेंगे. इस बैठक में हुई रायशुमारी से आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. हालांकि, अनुमान है कि सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करके सीएम के नाम का फैसला आलाकमान पर छोड़ देंगे. इसके आधार पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. इसके बाद एक बार फिर औपचारिक तौर पर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा होगी. विधायक दल का नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पत्र सौंपा और साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख तय कर ली जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है.
एमएलए बनने के बाद इन नेताओं ने दिया इस्तीफा
इसी बीच मध्य प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ सांसद राकेश सिंह,राव उदय प्रताप सिंह तथा रीति पाठक ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी इन पांचों सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़ाया था. यह सभी चुनाव जीतकर एमएलए बन चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सतना से सांसद गणेश सिंह भी विधानसभा का चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से इन दोनों ने अभी अपनी लोकसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी है.
सीएम फेस को लेकर चौंकाने वाले फैसले
बीजेपी के भीतर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा के बीच चौंकाने वाले फैसले लेने की जानकारी भी मिल रही है. कहा जा रहा है कि पार्टी संगठन से किसी बड़े चेहरे को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना सकती है,भले ही वह अभी विधानसभा का सदस्य ना हो. वैसे, फिलहाल निवृतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, रीति पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के लिए चर्चा में है.
ये भी पढ़ें: Watch: छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धोए महिलाओं के पैर, देखें वीडियो