MP Election Results 2023 Reactions: मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद कांग्रेस के जीते हुए विधायक हार के कारण गिरने लग गए हैं. उज्जैन (Ujjain) जिले की तराना सीट से दूसरी बार चुनाव जीते महेश परमार (Mahesh Parmar) ने कहा है कि पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को इस हार पर मंथन करना चाहिए. इसके अलावा टिकट वितरण को लेकर भी एक बार मंथन जरूरी है. उज्जैन जिले की तराना सीट से आजादी के बाद से अभी तक यह रिकॉर्ड रहा है कि यहां से कोई भी विधायक दूसरी बार चुनाव नहीं जीता है. 


यही वजह रही कि बीजेपी और कांग्रेस ने कई बार अपने जीते हुए प्रत्याशियों को भी तराना सीट से दूसरी बार टिकट नहीं दिया, लेकिन इस बार कांग्रेस की ओर से महेश परमार ने तराना सीट से दूसरी बार चुनाव जीत कर इस भ्रांति को दूर कर दिया. महेश परमार ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा "मैं तो छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मगर पार्टी को टिकट वितरण को लेकर मंथन करना चाहिए. जनता जिन लोगों को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती थी, शायद ऐसे कुछ लोगों को कांग्रेस की ओर से टिकट भी नहीं मिल पाया. महेश परमार ने यह कहा चुनाव में हार जीत चलती है, मगर पार्टी की इतनी बड़ी हार की संभावना नहीं थी."  


विधायक महेश परमार ने क्या कहा
विधायक महेश परमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के आला पदाधिकारी जरूर मंथन करेंगे, ताकि आगे पार्टी को नुकसान ना उठाना पड़े. विधायक महेश परमार ने बताया कि उन्होंने तराना में राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सभा करवाई थी. सचिन पायलट की सभा से उनके पक्ष में और अधिक माहौल बन गया. हालांकि महेश परमार भी महज 2000 वोट से ही चुनाव जीत पाए हैं,  मगर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर महेश परमार ने तराना सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बनने का रिकॉर्ड बना दिया है.


MP Election Result: 'MP की जनता के मन में मोदी', ABP न्यूज से खास बातचीत में बोले CM शिवराज सिंह चौहान