MP Election Results 2023 Reactions Live: बीजेपी की बंपर बढ़त पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ी'
MP Election Results 2023: नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ये सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए गए कामों की जीत है. सभी के प्रयासों की जीत है. तोमर ने कहा कि पूरा रिजल्ट आते ही फैसला लेंगे.
Madhya Pradesh Election Results Reactions Live: मध्य प्रदेश में चुनावी मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही हैं. मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) की दिमनी सीट से पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने पार्टी के प्रदर्शन अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है.
नरेन्द्र सिंह तोमर ने क्या कहा
नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ी. उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की है. जनता को धन्यवाद. नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ये सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए गए कामों की जीत है. सभी के प्रयासों की जीत है. तोमर ने कहा कि पूरा रिजल्ट आते ही फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता जो फैसला लेंगे वो करता रहूंगा. उल्लेखनीय है कि बीजेपी की ओर से नरेन्द्र सिंह तोमर को दीमनी सीट की जिम्मेदारी दी गई. उनके मुकाबले में कांग्रेस के रवींद्र सिंह तोमर मैदान में हैं. मुरैना जिले की दिमनी सीट ग्वालियर-चंबल संभाग के अंतर्गत आती है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
बीजेपी को प्रदेश में मिलती बंपर बढ़त पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहन योजना को भी इस बंपर बढ़त के लिए जिम्मेदार बताया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहन योजना ने अपना काम किया है. बता दें मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान कराया गया गया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार प्रदेश में 74.62 फीसदी मतदान हुआ. गौरतलब है कि साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी.