MP Elections 2023: सपा नेता अबु आजमी का हमला, बोले- 'कांग्रेस को कुछ गलतफहमी हो गई है जो...'
MP Elections 2023 News: इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे के मुद्दे पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है. इस बीच अबु आजमी की भी प्रतिक्रिया आई है.
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) में सीट बंटवारे के सवाल पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच रार बकरार नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर गठबंधन न हो पाने पर नाराजगी जाहिर की थी और कड़े शब्दों में कांग्रेस पर प्रहार किया था. इसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) का भी बयान आया था. अब इस मामले में सपा नेता अबु आजमी (Abu Azmi) का भी बयान सामने आया है जिनका कहना है कि कांग्रेस को उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश से बात करनी चाहिए.
अबु आजमी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''सपा इंडिया अलायंस को मजबूत करने में लगी हुई है. कांग्रेस को कुछ गलतफहमी हो गई है जो सीटें उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थीं, जहां से समाजवादी पार्टी के कई एमएलए चुनकर आ चुके हैं. जहां सपा दूसरे नंबर पर थी जो यूपी ब़ॉर्डर से लगी सीटें हैं, उन सीटों को समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ने के बाद भी उम्मीदवार उतारना गलत है.''
गठबंधन को कमजोर करने की हो रही कोशिश- आजमी
सपा नेता ने कहा, ''वहांसे उम्मीदवार उतारना इंडिया अलायंस को कमजोर करने की कोशिश है. ये जिम्मेदारी कांग्रेस की है. हम पीएम बनने नहीं जा रहे हैं. देश के संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, देश की गंगा यमुनी तहजीब को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, कांग्रेस को आगे आकर हमारे अखिलेश जी से बात करनी चाहिए.''
अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाए थे ये आरोप
बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर उन्हें पता होता कि गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है और गठबंधन के स्तर पर नहीं है तो वह कभी कांग्रेस बात नहीं करते. उन्होंने साथ ही कहा था कि मध्य प्रदेश में छह सीटें देने को लेकर सहमति बनी लेकिन एक भी नहीं दी गई. इसके बाद सपा ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की. अब तक 42 उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा चुके है.
ये भी पढ़ें- Para Asian Games 2023 में सीहोर के कपिल परमार ने जीता रजत पदक, अब दिल्ली में PM मोदी से करेंगे मुलाकात