Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी इमरजेंसी के लिए एयर सपोर्ट का इंतेजाम भी किया गया है. इसके लिए एक एयर एम्बुलेंस और दो हेलीकॉफ्टर तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ने पर एयर एम्बुलेंस और  हेलीकॉफ्टर तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. नक्सली इलाकों में सुरक्षा को लेकर खतरों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यह तैयारी की है.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार एक एयर एम्बुलेंस मतदान दिवस से पहले गुरुवार (16 नवंबर) को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक गोंदिया में तैनात रहेगी. इसके पश्चात एयर एम्बुलेंस गोंदिया से रवाना होकर 17 नवंबर को मतदान सम्पन्न होने तक जबलपुर एयरपोर्ट फर तैनात रहेगा. इसके बाद इस एयर एम्बुलेंस फिर से गोंदिया के लिए रवाना कर दिया जाएगा.


इमरजेंसी सेवा के लिए रहेंगे एयर एंबुलेंस अलर्ट
इसी तरह एक हेलीकॉप्टर 16 और 17 नवंबर को मतदान सम्पन्न होने तक बालाघाट में रखा जाएगा. एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में पूरे समय उपलब्ध रहेगा. एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर का उपयोग आवश्यकता होने पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवाओं के लिए किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार (15 नवंबर) को प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिलों में की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की. मतदान केंद्रों में बिजली की समुचित व्यवस्था, मेडिकल किट उपलब्ध रहे इसके निर्देश दिए.


एमपी की 230 सीटों पर कल होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर वाले को होने चुनाव के लिए बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया.अब कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए जुलूस और आम सभाएं नहीं कर पाएंगे. चुनाव प्रचार थमते ही लाउड स्पीकर उपयोग पर प्रतिबंध लग गया है. उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे. प्रदेश की सभी सीटों पर 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इससे पहले सुबह 5:30 बजे मॉकपोल होगा, इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 50 वोट डाले जाएंगे. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


एमपी 2534 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
मध्य प्रदेश में कुल 5.61 करोड़ मतदाता हैं. ये मतदाता 2534 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे, जिसके जरिये प्रदेश में 230 विधायकों का चुनाव हो. पूरे मध्य प्रदेश में कुल 2280 पुरुष, 252 महिला और 2 थर्ड जेंडर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी अटेर विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम 5 उम्मीदवार ब्यौहारी और अनूपपुर सीट पर हैं. इस बार चुनाव 1166 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: आदर्श आचार संहिता के दौरान पकड़े 3 हजार से ज्यादा अवैध असलहे, बम भी बरामद, 758 हथियारों के लाइसेंस रद्द