MP Elections 2023: उज्जैन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आम सभा को संबोधित करने के बाद भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उज्जैन के स्थानीय होटल में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. इस बैठक में संभाग के बड़े नेता और कुछ चुनिंदा कार्यकर्ता ही मौजूद रहे. हालांकि, बैठक में पूर्व विधायकों को नहीं बुलया गया था. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उज्जैन पहुंचकर शहीद पार्क पर आम सभा को संबोधित किया. इस आम सभा में बीजेपी के जिले भर के प्रत्याशी भी शामिल हुए. गृहमंत्री ने आम सभा के बाद महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री सीधे महाकालेश्वर मंदिर से निजी होटल पहुंचे.


यहां पर बीजेपी के संभाग के नेताओं की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी बताया. वहीं इस बैठक में पूर्व विधायकों को नहीं बुलाने को लेकर खासी चर्चा रही. उज्जैन उत्तर के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने बताया कि उन्हें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था. इसी प्रकार कुछ और पूर्व विधायकों ने भी निमंत्रण नहीं मिलने की बात कही. दरअसल, कई पूर्व विधायक इस बार भी टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने की वजह से बैठक में विरोध के स्वर भी मुखर हो सकते थे. शायद इसी वजह से पूर्व विधायकों को नहीं बुलाया गया. 


बीजेपी नेता ने बताई यह वजह


भारतीय जनता पार्टी के उज्जैन के शहर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जो बैठक ली, उसमें संभाग के सभी चुनाव प्रभारी, शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और अन्य नेताओं को शामिल किया गया था. इस बैठक में पूर्व विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया था. भारतीय जनता पार्टी ने निर्धारित कार्यक्रम और जिम्मेदारी के अनुसार नेताओं को आमंत्रित किया था. दरअसल बीजेपी को टिकट बंटवारे के बाद से ही कई सीटों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. टिकट न मिलने से नाराजा नेता और कार्यकर्ता कई सीटों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कई जगहों पर अन्य दलों के साथ जुड़कर चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: राजनाथ सिंह आज आएंगे इंदौर, कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन