MP Elections 2023 News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी का प्रचार प्रसार तेजी से जारी है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया. बीजेपी की इस चुनावी रैली में लोगों की भीड़ देखने को मिली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछोर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 



उन्होंने तत्कालीन मनमोहन सरकार पर देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जो 10 साल तक चली. हर रोज पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और भारत में घुसकर बम धमाके करते थे लेकिन मनमोहन सिंह की सरकार कुछ नहीं करती थी. मौनी बाबा चुप बैठे रहते थे. आपने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम किया"



बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवपुरी में आयोजित चुनावी रैली में मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की. उनहोंने कहा कि शिवराज सरकार हर मायने में बेहतर कार्य कर रही है.


मध्य प्रदेश के श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पर डेढ़ साल कमलनाथ की सरकार थी और उन्होंने शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किए गए 51 गरीब कल्याण योजनाओं को बंद कर दिया. अगर गलती से कमलनाथ की सरकार फिर से आ गई तो लडली लक्ष्मी योजना और किसान कल्याण योजना बंद हो जाएगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी का गरीब कल्याण से कोई संबंध नहीं है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष के अंदर 60 करोड़ गरीबों के जीवन में उजाला लाने का काम किया. इसी तरह मध्य प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 93 लाख किसानों को हमारी सरकार 12 हजार रुपए प्रतिमाह देने का काम कर रही है. 65 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: 6 नवंबर को रैली निकालकर नामांकन भरेंगे अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खरगे होंगे शामिल