MP Election 2023: मध्य प्रदेश में डाक मत पत्र की छंटनी समय से पहले करने के बाद बालाघाट पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है. ऐसे में बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिजली व्यवस्था को लेकर कई प्रकार के वैकल्पिक इंतजाम करने के भी निर्देश जारी किए, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की अड़चन पैदा न हो.


दरअसल, बालाघाट के पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रॉन्ग रूम को खोलकर मत पत्र की छंटनी का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बालाघाट के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा पर आरोप लगाए. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा ने तो मतगणना के दौरान जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दूर रखने की मांग भी उठा दी है. ऐसे में बालाघाट के जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा मतगणना को लेकर व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. 


बिजली जाते ही प्रत्याशियों में मच जाती है खलबली


उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर बिजली को लेकर तीन प्रकार के इंतजाम किए गए हैं. यहां पर दो बिजली की लाइन डाल दी गई हैं. इसके अलावा जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है. इसी के साथ बिजली का बैकअप भी रखा गया है. मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में बारिश हो रही है, ऐसे में बिजली की व्यवस्था पर भी कुछ समय के लिए असर पड़ रहा है. जैसे ही स्ट्रॉन्ग रूम की बिजली गुल होती है, वैसे ही प्रत्याशियों में खलबली मच जाती है. खासतौर पर मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, देवास आदि जिलों में कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. उज्जैन जिले के महिदपुर के प्रत्याशी दिनेश जैन स्ट्रॉन्ग रूम की लाइट गुल होते ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच गए थे.



ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: बालाघाट के बाद अब जबलपुर में 17 करोड़ के धान में हेरा-फेरी, अहमदाबाद की कंपनी पर FIR दर्ज


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply