MP Elections: भोपाल के BJP प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने खुद के विरोध पर कहा- 'सर्वमान्य नेता तो गांधी जी भी नहीं थे'
MP Assembly Elections 2023: चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर ध्रुव नारायण सिंह ने कहा, 'इससे प्रत्याशियों को काम करने का बहुत मौका मिलेगा.'
BJP MLA Statement on Mahatma Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2023 का रण जीतने के लिए चुनाव तारीखों से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. फिलहाल, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 39 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. ये 39 विधानसभा सीट वह हैं, जहां बीजेपी एक या ज्यादा बार से हारती आ रही है. बीजेपी के इस प्रयोग के पीछे माना जा रहा है कि ऐसा करने से प्रत्याशियों को काम करने का ज्यादा समय मिलेगा. इधर बीजेपी प्रत्याशी बनते ही नेताओं के बड़े बोल भी सामने आने लगे हैं.
भोपाल मध्य से प्रत्याशी बनाए गए ध्रुव नारायण सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने खुद के विरोध पर कहा, 'सर्वमान्य नेता तो गांधी जी भी नहीं थे.' 39 प्रत्याशियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए आए ध्रुव नारायण सिंह का कहना है कि चुनाव में विरोध और समर्थन तो चलता रहता है, सर्वमान्य नेता तो गांधीजी भी नहीं थे.
विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही नामों की घोषणा पर प्रत्याशी ध्रवु नारायण सिंह ने कहा कि समय से पहले नामों की घोषणा होने से प्रत्याशियों को काम करने का बहुत मौका मिलेगा. वहीं भोपाल में कांग्रेस की मजबूती पर उन्होंने कहा, 'अब 2023 में कांग्रेस यहां मजबूत नहीं रहेगी.'
2018 में हुआ था भोपाल मध्य सीट का गठन
बता दें, भोपाल मध्य विधानसभा का गठन साल 2008 में हुआ था. पहले चुनाव में यहां से ध्रुव नारायण सिंह बीजेपी से विधायक चुने गए थे. इसके बाद साल 2013 में सुरेन्द्र सिंह बीजेपी से विधायक चुने गए, लेकिन 2018 में बीजेपी अपनी यह सीट नहीं बचा सकी और कांग्रेस के आरिफ मसूद ने सुरेन्द्र नाथ सिंह को शिकस्त देकर इस पर कब्जा जमाया. इस बार बीजेपी ने भोपाल मध्य सीट से ध्रुव नारायण सिंह पर ही विश्वास जताया है.
14 हजार मतों से जीते थे मसूद
बता दें 2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल की मध्य सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इनमें कांग्रेस से आरिफ मसूद, जबकि बीजेपी सुरेन्द्र नाथ आमने सामने थे. इस चुनाव में आरिफ मसूद को 76 हजार 647 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के सुरेन्द्र नाथ सिंह को 61 हजार 890 वोट प्राप्त हुए थे. इस तरह कांग्रेस के आरिफ मसूद ने यह मुकाबला 14 हजार 757 वोटों से जीत लिया था.