MP Minister on Congress: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में जो नेता प्रधानमंत्री मोदी को गाली देता है, उसे प्रमोशन दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि देश में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और गरीबी कांग्रेस की देन हैं. कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी पर आरोप लगाने का हक नहीं है.


यहां बताते चलें कि जबलपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने झंडारोहण और परेड की सलामी लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा की. 


'भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस नहीं लगा सकती आरोप'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी पर आरोप लगाने का हक नहीं है. कांग्रेस ने 15 महीनों की सरकार में प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबो दिया था और अब कांग्रेस खुद करप्शन का मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में शिवराज और पीएम मोदी के दम पर बीजेपी फिर सरकार बनाने जा रही है.


सीएम शिवराज का जनता के नाम संदेश
बीजेपी के वोटर्स को 'राक्षस' बताने के रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सत्ता से लगातार दूर रहकर कांग्रेस फ्रस्टेशन की शिकार हो गई है. मंत्री सिंह का कहना था कि कांग्रेस में पीएम मोदी को गाली देने वालों को प्रमोशन मिलता है. स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया. 


समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट और उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य आयोजन में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ कलाकारों ने प्रस्तुति दी.


यह भी पढ़ें: MP News: 'हिंदू राष्ट्र' पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'जो इसकी बात करते हैं उन्हें इस्तीफा...'