MP BJP Candidates List: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) लड़ने वाले दावेदारों को बुधवार (30 अगस्त) को 'अप्रैल फूल' बना दिया गया. सूची में जबलपुर पूर्व सीट से अधिकृत पहली लिस्ट में घोषित किए गए प्रत्याशी अंचल सोनकर (Anchal Sonkar) का नाम भी बदल दिया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल इस सूची ने बीजेपी के खेमे में हंगामा मचा दिया.
दरअसल, बुधवार को अचानक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जबलपुर में सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. इस लिस्ट में जबलपुर पूर्व से घोषित प्रत्याशी अंचल सोनकर की जगह दूसरे उम्मीदवार राजेन्द्र चौधरी का नाम शामिल था. इसी तरह जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट के प्रत्याशी पूर्व आईएएस वेद प्रकाश का नाम भी घोषित कर दिया गया. इसी तरह जबलपुर उत्तर सीट से संदीप जैन का नाम लिस्ट में था.
दावेदारों की बढ़ने लगीं धड़कनें
बीजेपी की 39 सीटों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों में जल्द ही दूसरी सूची का इंतजार हो रहा है. कहा जा रहा है कि दावेदारों की दूसरी सूची कभी भी आ सकती है. विधानसभा चुनाव का टिकट चाहने वाले दावेदारों की बीजेपी की कथित दूसरी सूची देखकर धड़कने बढ़ने लगी. भोपाल से लेकर दिल्ली तक फोन खड़खड़ाये जाने लगे. बाद में पता चला कि दावेदारों को अगस्त के महीने में अप्रैल फूल बना दिया गया है.
5 सितंबर को दूसरी सूची जारी होने की संभावना
बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने सोशल मीडिया में वायरल प्रत्याशियों की सूची को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से अभी कोई नई सूची जारी नहीं हुई है. किसी ने शरारत कर फर्जी सूची सोशल मीडिया में चलाई है,जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार प्रत्याशियों की सूची तीन से चार बार में जारी कर सकती है.
पहली सूची जारी होने के बाद अब 5 सितंबर तक दूसरी सूची जारी होने की संभावना है. दूसरी सूची में 60 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने 17 अगस्त को जारी अपनी पहली सूची में 39 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.
य़े भी पढ़ें- MP News: इंदौर में जल्द ही दौड़ने लगेगी मेट्रो ट्रेन, गुजरात के सांवली से लाए गए तीन कोच, जानें कब से होगा ट्रायल