MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी ने ऐसे वक्त में लिस्ट जारी की जब निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की घोषणा भी नहीं की गई है. 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान करने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान, यह पार्टी समर्थकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा या झटका, क्या कहता है जनता का मूड? यह जानने के लिए एबीपी सी वोटर ने बड़ा सर्वे किया जिसके नतीजे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे.
बीजेपी ने बीते गुरुवार को ही मध्य प्रदेश की 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही एबीपी के लिए सी वोटर ने जनता के बीच जाकर सर्वे कराया. सवाल का जवाब हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में दिया और 50 फीसदी से ज्यादा ने माना कि यह फैसला बीजेपी के हक में जाएगा. वहीं, करीब 30 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने माना कि इसका नुकसान हो सकता है.
MP में 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही या गलत ?
स्रोत- सी वोटर
सैंपल- 1964
सही-56%
गलत-28%
पता नहीं-16
जनता ने दिया यह जवाब
सर्वे में हिस्सा ले रहे 56 फीसदी लोगों ने मध्य प्रदेश में 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के एलान का फैसला सही है, जबकि 28 फीसदी ने इस फैसले को गलत ठहराया है. वहीं, 16 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया. ऐसे में जनता का मूड भी बीजेपी की तरफ जाता दिख रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में जिन 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है, उन सभी पर 2018 के चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.
इसमें से भी 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जो महाकौशल क्षेत्र से आते हैं. जब पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था तो कांग्रेस को इसी क्षेत्र में बढ़त हासिल हुई थी और 15 वर्ष के अंतराल के बाद दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही थी. इसलिए बीजेपी महाकौशल में हारी हुई सीट पर ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें- Sana Khan Murder Case: सना खान हत्याकांड में एक और खुलासा, आरोपी पति अश्लील वीडियो-तस्वीरों से करता था ब्लैकमेल