MP Elections 2023: दलित वोटरों को साधने के लिए अब बीजेपी ने भी कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ा दिया है. सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण का भूमिपूजन अब 14 अगस्त को नहीं, बल्कि 12 अगस्त को ही होगा. आयोजन को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित की. बता दें, सागर में 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) आ रहे हैं. इसके चलते BJP ने भी अपने कार्यक्रम में परिवर्तन कर उसे दो दिन पहले कर लिया है. 


सागर में संत रविदास जी महाराज के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य मंदिर का 12 अगस्त को भूमि पूजन किया जाएगा. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक अगस्त से संत रविदास जी महाराज की निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अनुसूजाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला मंडल मोर्चा सहित के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी और शक्ति केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे. 


हर एक गांव से एकत्रित होगी मिट्टी
राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संत, महात्माओं और उनके अनुयाइयों को सम्मान देने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी है. शोभायात्रा से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव की मिट्टी एकत्रित कर संत रविदास जी महाराज के मंदिर के लिए  समर्पित की जाएगी, जिससे सुरखी विधानसभा क्षेत्र का योगदान, श्रद्धा, प्रेम और आस्था मंदिर में हमेशा समाहित रहे. भूमि.पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान सहित मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे.


इससे पूर्व सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में संत रविदास जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों में एक साथ निकाली जाएगी. मंत्री राजपूत ने कहा कि शोभायात्रा भव्यता से निकाली जाएगी, जिसमें सभी लोग शामिल होंगे. संत रविदास जी का व्यक्तित्व, उनके विचार किसी समाज विशेष की परिधि में नहीं बांधे जा सकते, उनके विचारों एवं कार्यों ने विश्व का कल्याण किया है. 


100 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर
बुंदेलखंड के दलित वोटरों को साधने के लिए बीजेपी सरकार द्वारा सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर का निर्माण कराने जा रही है. इससे पहले मप्र के 50 जिलों में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का समापन सागर में 14 अगस्त को होना है. संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 25 जुलाई को प्रदेश में पांच स्थान से निकलेगी. यात्रा नीमच, मांडव, सिंगरौली, बालाघाट और श्योपुर से निकलेगी और 12 अगस्त को सागर पहुेंचगी. यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी. यात्रा में संत रविदास जी का चित्र, पादुका एवं कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा. रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियं भी उल्लेखित रहेगी. 


13 को आ रहे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष
पहले बीजेपी द्वारा 14 अगस्त को सागर बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा था. इसमें मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होना था. लेकिन इससे एक पहले ही कांग्रेस क राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को ही सागर आ रहे हैं. बुंदेलखंड में दलित वोटर बहुतायात में है, दलित वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस में सागर में बड़ी सभा का आयोजन रखा है. इस आमसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खरगे संबोधित करेंगे.


अब 12 को ही बीजेपी का आयोजन
इधर अब बीजेपी द्वारा 12 अगस्त को ही सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जबरदस्त तैयारियां की जा रही है. आयोजन से पहले प्रदेश के 50 जिलों में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा भी निकाली जा रही है.


यह भी पढ़ें: CM Shivraj in Ujjain: भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होने जा रहे सीएम शिवराज, इस बार भी नहीं टूटेगा नियम