MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की बची 94 सीटों पर आज उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है. दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के निवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई है. इस बैठक में शेष बचे नामों पर मंथन हुआ है. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा आदि शामिल हुए. 


बताया जा रहा है कि, शेष बचे 94 नामों में से बीजेपी अपनी पांचवीं सूची में लगभग 50 नामों का ऐलान कर सकती है. खींचतान वाली सीटों को फिलहाल होल्ड पर रखा जा सकता है. बता दें कि, 94 सीटों में 66 विधायकों वाली सीटें है, जबकि शेष 23 सीटें हारी हुई सीटे शामिल हैं. गौरतलब है कि बीजेपी अब तक चार सूची जारी कर चुकी है. पहली सूची में 39, दूसरी में 39, तीसरी में 1 और चौथी सूची में 57 नामों का ऐलान किया गया है. 


इन 94 सीटों पर घोषित होना है प्रत्याशी
बीजेपी को प्रदेश की शेष बची 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना है, जिसके लिए मंथन हुआ है. शेष बची 94 सीटों में ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, दमोह, रैगांव, चितरंगी, जबलपुर उत्तर, लखनादौर, तेंदूखेड़ा, चौरई, बैतूल, विदिशा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, ब्यावरा, राजगढ़, कालापीपल, बुरहानपुर, खरगोन, भगवानपुरा, सेंधवा, सरदारपुर, मनावर, बडऩगर, आलोट, बड़वा, नीमच, मनासा, गरोठ, जावरा, रतलाम ग्रामीण, उज्जैन उत्तर, महिदपुर, डॉ. अंबेडकर नगर महू, इंदौर-5, इंदौर-3, धार, जोबट, नेपानगर, पंधाना, खण्डवा, मांधाता, बागली, शुजालपुर, सुसनेर, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, आष्टा, शमशाबाद, कुरवाई, बसौदा शामिल है.


इसके अलावा भोजपुर, पिपरिया, होशंगाबाद, सिवनी मालवा, टिमरनी, केवलारी, वारासिवनी, बालाघाट, मण्डला, बहोरीबंद, बांधवगढ़, ब्योहारी, धौहनी, देवसर, सिंगरौली, गुढ़, मनगवां, त्योंथर, सेमरिया, अमरपाटन, नागौद, पवई, हटा, जबेरा, बिजावर, चंदला, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, जतारा, टीकमगढ़, बीना, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, बमोरी, कोलारस, शिवपुरी, भाण्डेर, मेहगांव, भिण्ड, अम्बाह, जौरा, विजयपुरी विधानसभा सीट शामिल हैं.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: राजस्थान के बाद अब एमपी नेताओं संग अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक, सीएम सहित कई बड़े नेता मौजूद