मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है और भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची कल या परसों जारी कर सकती है. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्र में स्थानीय भाजपा नेताओं का विरोध भी देखने को मिल रहा है.


इधर इंदौर की विधानसभा एक में सियासी बवाल थमन का नाम नहीं ले रहा है, जहां कुछ दिनों पहले पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का विरोध किया गया था तो वहीं आज भी इंदौर एयरपोर्ट पर किसी नए चेहरे को टिकट देने की मांग उठाते हुए छह समाज के लोग भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जाकर मिले और उन्होंने अपनी बात रखी. 


लोगों ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी नए चेहरे को टिकट नहीं देती है तो बीजेपी का इस बार विधानसभा एक से जीतना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि जिस चेहरे को टिकट देने की बात चल रही है. उसका पूरी विधानसभा में विरोध हो रहा है. इस मामले में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों की बात को सुना और उनकी बात पर विचार करने की बात कही है.


ये है पूरा मामला 
इंदौर विधानसभा 1 में नए चेहरे को टिकट देने की मांग उठ रही है. यहां  पूर्व विधायकों को टिकट देने का विरोध तेज हो गया है. रक्षाबंधन के दिन 6 से अधिक समाज के लोगों ने एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष विरोध दर्ज कराया. लगभग तीन माह बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी तैयारी शुरू हो चुकी है.


यदि बात की जाए इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की तो यहां से वर्तमान में कांग्रेस के संजय शुक्ला विधायक हैं. शुक्ला ने पिछले चुनाव में भाजपा के सिटिंग एमएलए सुदर्शन गुप्ता को हराया था. पिछले दिनों हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद आज यहां विरोध के स्वर सामाजिक स्तर पर जा पहुंचे हैं.


 इसी कड़ी में रक्षाबंधन के दिन बुधवार को 6 से अधिक समाज के लोगों ने एयरपोर्ट पर पहुंच कर दिल्ली जा रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से किसी नए चेहरे को टिकट देने की मांग की.


इस दौरान विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने विजयवर्गीय से कहा कि पिछली बार चुनाव हार चुके उम्मीदवार का पूरी विधानसभा में विरोध है. ऐसे में यदि पार्टी उन्हें ही टिकट देने की गलती करती है तो यहां से इस बार भी पार्टी का जितना मुश्किल होगा. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सभी प्रतिनिधियों की बात को सुना और इस विषय में आगामी समय में चर्चा करने का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें-


MP Election 2023: इस बार नहीं सुनाई देगा 'माफ करो महाराज हमारा नेता शिवराज' का नारा, बीजेपी ने अब दिया ये नया स्लोगन