MP Election: जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली में मंथन , कल आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, इतनी सीटों पर हो सकती है घोषणा
MP Election 2023 News: दिल्ली में राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं के बीच बीजेपी की दूसरी सूची पर मंथन हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मंथन के बाद 13 सितंबर को बीजेपी अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है.
![MP Election: जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली में मंथन , कल आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, इतनी सीटों पर हो सकती है घोषणा Mp Elections 2023 BJP may releases second list of candidates for mp Assembly polls 2023 ann MP Election: जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली में मंथन , कल आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, इतनी सीटों पर हो सकती है घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/adf2986d2682b347b73b6e68a46f5fbc1693890895786796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023: इस बार के विधानसभा चुनावों को भारतीय जनता पार्टी कुछ अलग ही अंदाज में लड़ना चाह रही है. यही कारण है कि संभवत: पहली बार आचार संहिता लगने से पूर्व ही बीजेपी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. 24 दिन पहले बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि कल यानी 13 सितंबर को बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो सकती है. इस सूची को लेकर एक दिन पहले ही दिल्ली में मंथन हो चुका है.
प्रादेशिक नेता सीएम शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एक दिन पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के निवास पहुंचे थे. यहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेताओं के बीच बीजेपी की दूसरी सूची पर मंथन हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मंथन के बाद कल 13 सितंबर को बीजेपी अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है. इस सूची में 64 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा.
24 दिन पहले 39 प्रत्याशी घोषित
भारतीय जनता पार्टी 2023 के रण को जीतने के लिए अब तक 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. जबकि अब बीजेपी 64 प्रत्याशियों के नामों की ओर घोषणा करने जा रही है. बीजेपी के 39 प्रत्याशियों में सबलगढ़ से सरला विजेन्द्र रावत, सुमावली से अदल सिंह कंसाना, गोहद से लालसिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव हैं.
वहीं पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरासिंह श्याम, बड़वारा से धीरेन्द ्रसिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बिछाया से विजय आनंद मरावी, बैहर से भगतसिंह नेताम, लांजी से राजकुमार कराये, बरघाट से कमल कस्मोले, गोटेगांव से महेन्द्र नागेश, सौसर से नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा से प्रकाश उइके, मुल्ताई से चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही से महेन्द्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा हैं.
भोपाल मध्य से धु्रवनारायण सिंह, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेश से राजकुमार मेव, कसरावर से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ से भानू भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धरमपुरी से कालूसिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद गोयल, घाटिया से सतीश मालवीय शामिल हुए हैं.
प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशी
बता दें 24 दिन पहले ही बीजेपी अपने 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही उम्मीदवार भी अपनी-अपनी विधानसभाओं में प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इस दौरान यह प्रत्याशी लोगों से घर-घर जाकर मिलने के साथ ही रुठे बीजेपीईयों को भी मना रहे हैं. बीजेपी का मानना है कि समय से पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा से पार्टी को बहुत फायदा होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)