MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज पांच महीने का समय बचा है और दोनों प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने कांग्रेस पर एक और विवादित बयान दे दिया है. बीजेपी के विशेष जनसंपर्क अभियान में सागर के देवरी पहुंचे मुरलीधर राव ने तेलुगु कहावत का इस्तेमाल करते हुए विपक्षी पार्टी पर टिप्पणी की है, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है. दरअसल, मुरलीधर राव ने कहा, 'कांग्रेसियों की हालत ऐसी है कि वे शवयात्रा के पीछे मुरमुरा बीनने पहुंच जाते हैं.'


इतना ही नहीं, उन्होंने आगे ये सवाल भी उठाए कि कांग्रेस ने एमपी के कौन से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया या किस मंदिर का विस्तार किया? ये सवाल उन्होंने महाकाल लोक को लेकर कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए ही किए. मुरलीधर राव ने कहा कि कांग्रेसी नारियल फोड़ने और तिलक लगाने से बचते हैं, क्योंकि खुद को सेक्युलर दिखाना चाहते हैं. 


'जहां दिग्विजय सिंह जाएंगे, वहां जनता BJP को वोट देगी'
मुरलीधर राव ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के पीछे 'भूत' सवार है. वो जहां जाएंगे उनके पीछे 'सड़कों के गड्ढों' वाला भूत भी पहुंच जाएगा और वो भूत लोगों को कांग्रेस के कुशासन की याद दिला देगा. इसलिए जहां दिग्विजय सिंह जाएंगे, वहां जनता अपने आप बीजेपी को वोट देगी. 


प्रियंका गांधी- राहुल गांधी पर भी दे चुके हैं विवादित बयान
मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव लगातार अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी तंज कसा था. उन्होंने दोनों कांग्रेस नेताओं को 'साइबेरियन पक्षी' बताया था. मुरलीधर राव का कहना था कि प्रियंका-राहुल विदेश घूमते रहते हैं और चुनावी शंखनाद करने के लिए वापस चले आते हैं. 


यह भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ का तंज- 'स्कूटी के बाद हेलीकॉप्टर देने का वादा करेंगे CM शिवराज'