MP Elections 2023: कमलनाथ के बयान पर BJP का पलटवार, बोली- 'कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है या धमकी की'
MP Election 2023: बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ के बयान से पता चलता है कांग्रेस पार्टी में कितना अहंकार है. सत्ता में रहते हुए उनका इस तरह का व्यवहार है, तो सोचिए अगर वे सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और सपा सहित अन्य दलों के दिग्गजों द्वारा ताबड़ तोड़ रैली और जनसभाएं की जा रही हैं. साथ ही नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इसी क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी 'मोहब्बत की दुकान' है या 'धमकी की दुकान'? ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार मंच से कमल नाथ ने अधिकारियों को धमकी दी है.
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि, इससे पता चलता है कांग्रेस पार्टी में कितना अहंकार है. सत्ता में रहते हुए उनका इस तरह का व्यवहार है, तो सोचिए अगर वे सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे. चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. दरअसल, खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, याद रखना कल के बाद परसो भी आता है. इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि, मैं चाहता हूं आपने 35 सालों तक जो गुलामी की है, उस गुलामी से आपको छुटकारा मिले. साथ ही जिस अत्याचार और भ्रष्टाचार का ये केन्द्र है, इस केन्द्र का भी हम इलाज करेंगे.
#WATCH | Delhi: BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Is the Congress party 'Mohabbat Ki Dukan' or 'Dhamki Ki Dukan'? This is not the first time, before this, many times Kamal Nath threatened the officers from the stage... This shows how much arrogance there is in the… pic.twitter.com/AhBkSbXZ0O
— ANI (@ANI) November 12, 2023
'कल के बाद परसों भी आता है'
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, हरसूद विधानसभा की जिम्मेदारी, विकास की जिम्मेदारी, आपकी रक्षा की जिम्मेदारी कमलनाथ की है. कमलनाथ ने आगे कहा कि, मैं भी आदिवासी क्षेत्र से आता हूं. मैं आदिवासी भाईयों का दुखदर्द समझता हूं. आप छिंदवाड़ा जाइएगा और देखकर आइएगा कि, वहां और हरसूद में कितना अंतर है. 35 साल हो गए और आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया. ये अत्याचार और भ्रष्टाचार का जो केन्द्र है, इसको समाप्त करना है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की. मैं तो खुले रूप से कहना चाहता हूं कि, यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है. आप समझ जाएं, गिनती शुरू हो गई है, छह दिन बचे हैं. कौन क्या करेगा, वो कमलनाथ देखेगा. कल के बाद परसों भी आता है याद रखना.