MP News:  साल 2023 का चुनावी रण जीतने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) ने नया प्लान बनाया है. इस प्लान के मुताबिक मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक-एक विधायक की तैनाती की जाएगी. यह विधायक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र के होंगे. संभवत: 15 अगस्त के बाद इन विधायकों को विधानसभा (Assembly) सीट आवंटित की जाएगी. 


बता दें मध्य प्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव में विजय हासिल करने के लिए प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस जोर लगा रही है. बीजेपी ने सत्ता पर कायम रहने के लिए नया प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत प्रदेश की सभी 230 सीटों पर बीजेपी के एक-एक विधायक तो तैनात रहेंगे ही साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की तैनाती के लिए बीजेपी 4 क्लस्टर भी बनाने जा रही है. 


इन प्रदेशों के होंगे विधायक
 ये विधायक उन प्रदेशों के होंगे, जहां फिलहाल अभी चुनाव नहीं है. बताया जा रहा है इन प्रदेशों में गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र प्रमुखता से शामिल है. इन प्रदेशों के विधायक मध्य प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इन सभी को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी. 


विधानसभा क्षेत्रों का लेंगे फीडबैक
मध्य प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की तैनाती इसी महीने से होगी. पहले यह विधायक 7 दिन के लिए विधानसभा क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. यह विधायक क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों सहित बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता के बीच पहुंचकर फीडबैक लेंगे, जिसकी रिपोर्ट विधायकों द्वारा पार्टी नेतृत्व को दी जाएगी.


यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रविवार रात को चुनाव को लेकर बैठक हुई थी जिसमें एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. इस बैठक में पार्टी के संगठन से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं तो यह भी बैठक का मुद्दा था.


ये भी पढ़ेंMP Elections: कांग्रेस विधायक ने की आदिवासी CM की डिमांड तो नरोत्तम मिश्रा हुए खुश? बोले- 'मैं तो कायल हो गया...'