3 सितंबर से प्रदेश में निकलने जा रही भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के 5 केन्द्रीय मंत्री शामिल रहेंगे. बैठक में चुनाव प्रबंधन के सभी 21 सदस्यों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.
आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव व सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गए हैं. बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल रहेंगे.
इन मुद्दों पर होगा मंथन
भाजपा की आयोजित बैठक में जिन मुद्दों पर मंथन होना है उनमें अभी तक हुए तमाम निर्णय, जन आशीर्वाद यात्रा, विधानसभा सम्मेलन, रथ की तैयारी, घोषणा पत्र समिति के काम की जानकारी सहित घोषित किए गए 39 प्रत्याशियों की रिपोर्ट भी इस बैठक में रखी जाएगी.
21 सदस्यों को भी निर्देश
इस बैठक में चुनाव प्रबंधन के सभी 21 सदस्यों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इन सदस्यों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं. इन सभी नेताओं को शाम 5 बजे आयोजित बैैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं.
MP Elections 2023: जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, 5 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद
नितिन ठाकुर, भोपाल
Updated at:
01 Sep 2023 02:29 PM (IST)
MP Elections 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी जुट चुकी है. पार्टी की जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर आज (शुक्रवार) को अहम बैठक होने वाली है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Published at:
01 Sep 2023 02:29 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -