Madhya Pradesh News: बुंदेलखंड (Bundelkhand) से आने वाले मंत्रियों का मनमुटाव दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्लान बना लिया है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में प्रदेश शासन ने बुंदेलखंड से आने वाले मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी और विदाई की जिम्मेदारी दे दी है. 


मध्य प्रदेश शासन द्वारा बुंदेलखंड से आने वाले मंत्रियों को दी गई इस जिम्मेदारी को उनके मनमुटाव से जोडकर देखा जा रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी के 27 जून को प्रस्तावित मध्य प्रदेश आगमन पर अगवानी और विदाई के लिए राज्य शासन ने मंत्री परिषद के तीन सदस्यों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है. पीएम मोदी के भोपाल एयरपोर्ट पर अगवानी और विदाई की जिम्मेदारी नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दी गई है.


इन तीन मंत्रियों के बीच था मनमुटाव
वहीं जबलपुर एयरपोर्ट पर अगवानी और विदाई की जिम्मेदारी लोक निर्माण, कुटीर और  ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव संभालेंगे. इसी तरह लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है. बता दें बीते दिनों बुंदेलखंड से आने वाले शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल सदस्य गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह राजपूत और भूपेन्द्र सिंह के बीच आपसी मनमुटाव की चर्चाएं जमकर बाहर आई थी.


इस्तीफे की दे दी थी धमकी
मामला शिकायतों तक जा पहुंचा था. मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने कुछ विधायकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री भूपेन्द्र सिंह की शिकायत तक कर दी थी. इतना हीं नहीं नाराज मंत्रियों ने यह तक धमकी दे दी थी कि सब कुछ ठीक नहीं रहा तो वो सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. नाराज मंत्रियों ने आरोप लगाया था कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह पूछे बगैर कोई काम नहीं हो रहा. नाराज मंत्रियों की इस धमकी के बाद से बीजेरी चिंता में आ गई थी, तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले में जमकर तंज कसा था. 


27 जून को आएंगे पीएम मोदी
हालांकि बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के समझाने और संघ नेताओं की नाराजगी के बाद मामला शांत हो गया था. बता दें प्रधानमंत्री 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहडोल और भोपाल आएंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान खासे अलर्ट हैं. पीएम मोदी 27 जून को भोपाल प्रवास पर आएंगे. वो यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.


इसके बाद पीएम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन भोपाल से शहडोल जाएंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. 


MP News: बाघ और खतरे के बीच अब सियासत की एंट्री, वनमंत्री पर कांग्रेस ने बोला हमला, स्कूलों का बदला समय