Ladli Bahna Sammelan: भारतीय जनता पार्टी जिन इलाकों में थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है, वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सबसे पहले लाडली बहना सम्मेलन के जरिए बीजेपी (BJP) की जड़ों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नारी सम्मान सम्मेलन (Nari Samman Sammelan) बीजेपी से काफी पीछे नजर आ रही है.
10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये प्रति माह डाले जा रहे हैं. यह योजना शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना मानी जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पारस जैन यह तक कह चुके हैं कि अबकी बार मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाडली बहना योजना के जरिए ही मध्य प्रदेश में बन जाएगी. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना सम्मेलन के जरिए उन इलाकों में सबसे पहले पहुंच रहे हैं जहां पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कमजोर बताई जा रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की रवानगी होने वाली है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना सम्मेलन के जरिए महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. शिवराज सरकार को अब सत्ता से जाने से कोई नहीं रोक सकता है. मुख्यमंत्री सबसे पहले उन इलाकों में जा रहे हैं, जहां पर बीजेपी पूरी तरह साफ होने वाली है. मुख्यमंत्री के सम्मेलनों से अब कुछ नहीं होने वाला है. 18 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान को चुनाव के पहले बहनों की याद आ रही है.
इन जिलों में हो चुके हैं लाडली बहना सम्मेलन
जबलपुर से लाडली बहना योजना की शुरुआत होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के सोनकच्छ में लाडली बहना सम्मेलन किया. यहां पर कमलनाथ समर्थक कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा कई बार चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा राघोगढ़ में भी लाडली बहना सम्मेलन के जरिए दिग्विजय सिंह की परंपरागत सीट को हिलाने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक बालाघाट, झाबुआ, डिंडोरी, उमरिया, रायसेन, सतना, सिवनी, मुरैना, गुना, देवास, सागर, श्योपुर, निवाड़ी, हरदा, छतरपुर, रतलाम, मंदसौर, बेतूल, खंडवा, शहडोल आदि जिलों में लाडली बहना सम्मेलन कर चुके हैं.
इंदौर और धार में दूसरी किस्त के साथ सम्मेलन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को लाडली बहनों के खाते में ₹1000 की और राष्ट्रीय डालने वाले हैं. इस दिन में मध्यप्रदेश के इंदौर और धार में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय के मुताबिक पिछले महीने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे लेकिन इस महीने लगातार लाडली बहना सम्मेलन होते रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर जिले में लाडली बहनों से मिलने जाएंगे.
सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है ₹1000
मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता लाडली बहना योजना को सरकार वापसी की संजीवनी मान रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस योजना का लाभ सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा है. हालांकि कांग्रेस में नारी सम्मान योजना के जरिए सरकार बनने पर ₹1500 प्रतिमाह देने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह कह चुके हैं कि 1000 के बाद 1250 से फिर 1500 इस प्रकार से ₹3000 प्रति माह तक योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई FIR दर्ज, इस ट्वीट से जुड़ा है मामला