MP Elections 2023: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya Singh Chouhan) अपने पिता का कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभा रहे हैं. पिता शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश की कमान संभाले हुए हैं, आए दिन किसी न किसी जिले का दौरा कर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में व्यस्त रहने के कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी बुदनी विधानसभा को कम ही समय दे पा रहे हैं. ऐसे में उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभा रहे हैं. 


कार्तिकेय सिंह चौहान का बुदनी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं पर खासा फोकस है. युवाओं को साधने के लिए कार्तिकेय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करा रह हैं. कार्तिकेय सिंह चौहान ने बीते दिनों बुदनी विधानसभा के भैरुंदा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था तो अब कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई. 


इनाम राशि बढ़ाकर की गई 11 हजार रुपये
6 जुलाई से शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 9 जुलाई को हुआ. समारोह में कार्तिकेय सिंह चौहान के पापा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मम्मी साधना सिंह चौहान शामिल हुए. कबड्डी महाकुंभ में विधानसभा क्षेत्र की 226 टीमों ने भाग लिया. पहले प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी टीमों को 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जाना था, जिसे बढ़ाकर 11000 रुपये किया गया.
 
'युवाओं के लिए तीन चीजें जरूरी'
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटे-बेटियों के लिए तीन चीजें आवश्यक हैं- खेल, शिक्षा और रोजगार. उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ बेहतर शिक्षा भी जरूरी है और इसलिए सीएम राइज़ स्कूल खोले गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को 25000 रुपये प्रदान किए जाएंगे. 


हायर सेकेंडरी में जिन बच्चों ने अपने-अपने स्कूलों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन बेटे-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी. पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले पांचवीं पास करके छठवीं में आए विद्यार्थियों को 4500 की राशि और आठवीं पास करके 9वीं में आए विद्यार्थियों को भी 4500 रुपये की राशि उनके खाते में डाली जाएगी. इसके साथ ही 12वीं में जो बेटियां 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाई हैं, उन्हें 5000 रुपये अलग से दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: MP News: माधव गोलवलकर को लेकर विवादास्पद पोस्ट पर फंसे दिग्विजय सिंह, इंदौर के बाद गुना में FIR दर्ज