MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद से ही बीजेपी विपक्षी पार्टी पर हमलावर बनी हुई है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस की सूची प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कल कांग्रेस की सूची जारी हुई है, इस सूची में कुछ टिकट कमलनाथ (Kamal Nath) ले गए, कुछ टिकट दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ले गए, बाकि हाथ मलते रह गए.
 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, अब आपस में लड़ाई मची हुई है. विरोध हो रहा है पुतले जल रहे हैं. एक अपने बेटे को स्थापित कर रहा है, दूसरा अपने बेटे को स्थापित कर रहा है. सीएम शिवराज ने कहा कि, दुर्गति कांग्रेस के अंदर भी है. I.N.D.I.A गठनबंधन तो बनने के पहले ही टूट गया, जिसका कोई भविष्य है ही नहीं, ये घमंडिया लोग बनने से पहले ही बिखर गए.


रात के अंधेरे में जारी हुई सूची


सीएम शिवराज ने कहा कि, ऐसे नजारे सामने आ रहे हैं कि लोग देखकर आश्चर्य कर रहे हैं कि ये गठबंधन कैसा है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने भी कांग्रेस की दूसरी सूची पर तंज कसा है. सलूजा ने कहा कि, कांग्रेस ने रात के अंधेरे में अपनी दूसरी सूची जारी की है. सूची देखते ही समझ आ रहा है कि इस बार दो लोगों ने टिकट बांट दिए. एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह ने बाकि नेताओं को किनारे कर दिया गया. भोपाल में जितने भी टिकट शेष थे, सबमें से पचौरी समर्थक उड़ा दिए गए. अरुण यादव के समर्थकों के टिकट भी काट दिए गए. 


'कमलनाथ के सामने केन्द्रीय नेतृत्व बेबस'


कांग्रेस की पहली सूची के बाद से घमासान जारी ही था, अब दूसरी सूची जारी होते ही और घमासान शुरू हो गया है. देर रात को इस्तीफा चालू हो गया. नरेन्द्र सलूजा ने आगे कहा कि, छिंदवाड़ा में नकूलनाथ ने जिनके टिकट फाइनल किए थे, उन नामों पर केन्द्रीय नेतृत्व ने भी मुहर लगा दी है. ऐसा लग रहा है कि कमलनाथ के सामने कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व बेबस हो गया है.



MP Election 2023: MP में BSP की छठीं लिस्ट ने बढ़ाई कांग्रेस-BJP की टेंशन, जानें- किसे कहां से मिला टिकट